खेसरहा / सिद्धार्थनगर से बेखौफ खबर के लिए स्वतंत्र पत्रकार अम्बिका पाठक की रिपोर्ट
सिद्धार्थ नगर/ खेसरहा के पीढ़िया गांव में पीढ़ेश्वर नाथ मंदिर जिसे एक सिद्ध पीठ की मान्यता है आज श्रावण मास के सोमवार व नाग पंचमी के शुभ अवशर पर श्रद्धालुओं का जलाभिषेक के लिए तांता लगा हुआ है ऐसा माना जाता है कि जो भी सच्चे मन से यहाँ आता है उसकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है