बहराइच 02 अगस्त। जवाहर नवोदय विद्यालय, कीर्तनपुर बहराइच के परिसर में आयोजित 32वीं क्षेत्रीय स्तर फुटबाल (बालक वर्ग) चैम्पियनशिप के शुभारम्भ अवसर पर मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती ने प्रतिभागियों के मार्च पास्ट की सलामी ली तथा मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने प्राचार्य पी.पी. शर्मा व अन्य के साथ बीच मैदान में जाकर प्रतियोगिता के प्रथम मैच के लिए लाईन अप हरिद्वार ए व लखनऊ बी की अण्डर 19 टीम के सदस्यों से बीच मैदान में जाकर परिचय प्राप्त किया।
देखिये वीडियो – मॉब लिंचिंग को अलग अलग चश्मे से क्यूँ देख रही है बीजेपी सरकार?
प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने दूसरे जनपदों से आये हुए खिलाड़ियों व सपोर्ट स्टाफ का स्वागत करते हुए सभी खिलाड़ियों का आहवान्ह किया कि खेल के मैदान में जीत या हार ज्यादा अच्छी खेल भावना मायने रखती है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि खेल को खेल की भावना से खेलें साथ ही आईडियल गेम व स्मार्ट गेम पर विशेष रूप से ध्यान केन्द्रित करें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पी.पी. शर्मा ने सभी अतिथियों, अनुरक्षकों व प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए बताया कि 32वीं क्षेत्रीय स्तर फुटबाल (बालक वर्ग) चैम्पियनशिप कुल 08 संकुल लखनऊ ए व बी, वाराणसी ए व बी, आगरा ए व बी तथा हरिद्वार ए व बी स्तर के 384 प्रतिभागी अण्डर 19, 17 व 14 वर्ग में भाग ले रहे हैं। उन्होंने सभी सम्बन्धित से प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग की अपेक्षा करते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय श्रावस्ती के प्राचार्य आर.बी. मौर्य की ओर से प्रदान किये जा रहे विशेष सहयोग के प्रति आभार भी ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अन्त में उप प्राचार्या डा. अमिता सक्सेना ने विद्यालय की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया तथा सभी उपस्थित को धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के प्रथम मैच में संकुल हरिद्वार ए की अण्डर 19 टीम ने लखनऊ बी की टीम को 03 गोल से परास्त किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






