बहराइच 27 जुलाई। आॅगनबाड़ी केन्द्रों पर संचालित होने वाले माॅडल ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम मोहरना तथा बरौवा भदौली के हड़हापुरवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाल विकास परियोजना अधिकारी चित्तौरा के उपस्थित न रहने पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ-साथ अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
ग्राम मोहरना के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी को बताया गया कि यहाॅ पर कार्यरत 02 आशाओं में से 01 का 02 माह पूर्व निधन हो गया है जिसके स्थान पर अभी तक किसी की नियुक्ति नहीं की गयी है। इस स्थिति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि प्रभारी चिकित्साधिकारी को आरोप पत्र जारी करते हुए किसी शिक्षित योग्य महिला की तत्काल तैनाती करें। श्री कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग से अवशेष कार्य को तत्काल पूर्ण कराने के साथ-साथ आॅगनबाड़ी केन्द्र में शोभाकार व औषधीय पौध रोपित कराये जाने का निर्देश दिया। यहाॅ पर संचालित पूर्व वीएचएसएनडी दिवस की समीक्षा में यह पाये जाने पर कि ड्यू लिस्ट में दर्ज 24 बच्चों में से 10 बच्चों का ही टीकाकरण किया गया था। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए श्री कुमार ने आशा को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम बरौवा भदौली के हड़हापुरवा में संचालित होने वाले ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस का जायज़ा लिया। यहाॅ पर भी विगत वीएचएसएनडी दिवस की समीक्षा में पाया था कि ड्यू लिस्ट में दर्ज 17 बच्चों में 06 बच्चों का ही टीकाकरण किया गया है। इस स्थिति पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान श्रीमती पूनम देवी को निर्देश दिया कि ड्यू लिस्ट के अनुसार शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण कराये जाने में सहयोग प्रदान करें। श्री कुमार ने मौजूद कर्मचारियों को भी सख्त हिदायत दी कि घर-घर जाकर बच्चों के अभिभावकों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करें और ड्यू लिस्ट में दर्ज सभी बच्चों का टीकाकरण कराएं। ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता और पोषण दिवस के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि ड्यू लिस्ट की तैयारी का कार्य पूरी सावधानी के साथ किया जाय। इसमें किसी प्रकार की त्रृटि नहीं होनी चाहिए। ड्यू लिस्ट में नाम दर्ज करते समय कोई भी छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि आशा और एएनएम तैयार की गयी ड्यू लिस्ट का एक-दूसरे से मिलान अवश्य करें। दोनों की ड्यू लिस्ट में किसी प्रकार की भिन्नता नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, खण्ड विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीसीपीएम मोहम्मद राशिद, प्रभारी चिकित्साधिकारी चित्तौरा डा. प्रताप गौतम व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






