बहराइच 27 जुलाई। शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि विद्यालयों द्वारा संचालित होने वाले वाहनों के सम्बन्ध में मा. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों एवं उ.प्र. मोटर यान नियमावली का पूरी कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। बिना फिटनेस के स्कूली बसों का संचालन करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध नवीन स्कूल नियमावली के अन्तर्गत कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) बहराइच एवं यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग कर मा. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित दिशा निर्देशों व उ.प्र. मोटर यान नियमावली का अनुपालन सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने स्पष्ट निर्देश दिये कि अधोमानक स्कूली बसों का संचालन कर बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने वालों को चिन्हित कर कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि मानकों की अनदेखी करने वाले स्कूलों की मान्यता निरस्त करके कार्रवाई की जाय। ऐसे वाहन चालक जिनकी लापरवाही से सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न होती है, उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई के अधिकारियों के साथ जनपद में चिन्हित ब्लैक स्पाट्स पर सुरक्षात्मक/सुधारात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं जनपद बहराइच में सम्भावित सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत वलनरेबल लोकेशन चिहिन्त किये जाने हेतु यातायात, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभागों को जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत वल्नरेबुल लोकेशन की सूची तैयार कर अग्रिम बैठक में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता एनएचएआई, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी बहराइच एवं यातायात प्रभारी निरीक्षक व अन्य उपस्थित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






