बहराइच 26 जुलाई। विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट रोग नियंत्रण योजना माह जून 2019 से प्रभावी है जिसके अन्तर्गत जनपद के किसानों को बायोपेस्टीसाइड तथा बीजशोधन कृषि रक्षा रसायनों पर 75 प्रतिशत, कृषि रक्षा रसायनों, कृषि रक्षा यंत्रो तथा अन्न सुरक्षा हेतु बखारी की खरीद पर 50 प्रतिशत अनुदान (50 प्रतिशत अनुदान या निर्धारित सीमा से जो कम हो) प्रदान किया जा रहा है। योजनान्तर्गत लघु एवं सीमान्त कृषकों को प्राथमिकता प्रदान करने की व्यवस्था दी गयी है।
देखिये वीडियो – एक मासूम की दर्द भरी कहानी
जबकि अनुदान की धनराशि किसान के बैंक खाते में डीबीटी प्रकिया के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में स्थानान्तरित की जा रही है। यह जानकारी देते हुए कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा ने बताया कि विभिन्न पारिस्थितिकीय संसाधनों द्वारा कीट रोग नियंत्रण योजना जनपद के सभी कृषि रक्षा ईकाइयों पर वर्तमान में संचालित है। श्री वर्मा ने बताया कि कीट/रोग से बचाव हेतु सभी आवश्यक कृषि रक्षा रसायन जनपद के सभी कृषि रक्षा इकाईयों पर अनुदानित मूल्य पर उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि जनपद के किसान प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






