बहराइच 20 जुलाई। शुक्रवार को देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक के दौरान विकास खण्ड चित्तौरा व पयागपुर अन्तर्गत आॅगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण, अस्थायी गौ आश्रय स्थल, पंचायत भवन व कायाकल्प योजना सहित अन्य योजनाओं में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को नोटिस निर्गत किये जाने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि विकास खण्ड अन्तर्गत सभी पंचायत भवनों को अवैध कब्ज़ों से मुक्त कराया जाय। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया अवैध कब्ज़ा हटाने में ना-नुकुर करने वालों केे विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट भी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक अन्तर्गत स्थापित सभी ए.एन.एम. सेन्टर व हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर का सुदृढ़ीकरण कराते हुए इन्हें नीति आयोग द्वारा निर्धारित सभी इन्डीकेटर्स से आच्छादित भी कराया जाय। श्री सिंह ने यह भी निर्देश दिया कि स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत (लेफ्ट आउट बेनिफिशरीज़) एल.ओ.बी.-2 अन्तर्गत बढ़े हुए एवं छूटे हुए परिवारों को शीघ्र से शीघ्र आच्छादित कराया जाय। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मनरेगा योजनान्तर्गत निर्मित सभी तालाबों के चारों ओर छायाकार व शोभाकार पौधे रोपित कराये जायें। अस्थायी गौ आश्रय स्थल निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जनपद की समस्त न्याय पंचायतों में निर्मित होने वाले गौ आश्रय स्थलों के चारों ओर ट्रेंच की खुदाई करा दी जाय तथा आश्रय स्थल में वृहद स्तर पर पौधरोपण भी कराया जाय। श्री कुमार ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि कांजी हाउसों में जहाॅ भी कुछ दिक्कते हैं उन्हें अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से दुरूस्त करा दें। वृक्षारोपण कार्य की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पौध रोपण महाकुंभ को सफल बनाये जाने हेतु सभी विभाग फुल प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया विकास खण्ड वार प्रतिदिन कम से कम 5000 पौधे रोपित कराये जाएं ताकि जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके। रू. 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी आन गोईंग परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराएं। जहाॅ पर भी धनराशि की आवश्यकता हो तो उसके लिए उनके स्तर से पत्राचार कराया जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, नवागंतुक प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निर्देशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






