बहराइच 17 जुलाई। भारत सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी अपर सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार संजीव कुमार ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान व अन्य अधिकारियों के साथ जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए भारतीय जन औषधि केन्द्र, प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र, टेलीमेडिसिन सेन्टर, चिल्ड्रेन वार्ड व महिला चिकित्सालय इत्यादि का निरीक्षण आमजन को उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। भारतीय जन औषधि केन्द्र के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने यहाॅ पर दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी को जानकारी दी गयी कि यहाॅ पर दवाओं की समुचित उपलब्धता है। उन्होंने केन्द्र के माध्यम से लाभान्वित होने वाले मरीज़ों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी पात्र लोगों को शासन की मंशानुरूप सुविधा उपलब्ध करायी जाय, किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की दुशवारी नहीं होनी चाहिए। इसके उपरान्त नोडल अधिकारी ने ओपीडी का निरीक्षण रोगियों के विवरण की जानकारी प्राप्त करते हुए सम्बन्धित पंजिका को अपडेट रखे जाने का निर्देश दिया। श्री कुमार ने इमरजेन्सी व चिल्ड्रेन वार्ड का भी निरीक्षण किया। चिल्ड्रेन वार्ड का वेल्टिलेटर खराब होने की बात सामने आने पर उन्होंने समुचित व्यवस्था कराये जाने का निर्देश दिया। टेलीमेडिसिन सेन्टर के निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने निर्देश दिया यहाॅ पर प्रदर्शित किये जा रहे बोर्ड पर सेन्टर के खुलने व बन्द होने के समय का भी अंकन किया जाय। श्री कुमार ने महिला चिकित्सालय के परिसर का भी निरीक्षण मौके पर मौजूद मुख्य चिकित्सा अधीक्षकांे को पर्याप्त साफ-सफाई रखने के साथ-साथ शासन के माकन के अनुसार एम्बुलेन्स सेवा को संचालित करने का निर्देश दिया। चिकित्सालय के निरीक्षण के अवसर पर मौजूद मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि जब मैं यहाॅ पहली बार यहां आया उससे काफी सुधार हुआ है। वेन्टीलेटर्स उचित मात्रा में पाये गये। उन्होने इसमें और वेन्टीलेटर्स बढ़वाये जाने की बात कहीं। उन्होने कहा कि यहाॅ पर काफी संख्या में मरीज़ आ रहे हैं, और अधिक सुधार के लिए पी.जी.आई. से कन्सर्ट किया गया है। उन्होने कहा कि आकांक्षात्मक जनपद होने के नाते हमें नीति आयोग के 49 इन्डीकेटर्स पर खरा उतरना है। उन्होंने कहा कि नीति आयोग के सभी इन्डीकेटर्स की जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी ढंग से मानीटरिंग भी की जा रही है। इस अवसर पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. ए.के. साहनी, सीआरओ प्रदीप कुमार यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मधु गैरोला व डा. डी.के. सिंह, एसडीएम सदर कीर्ति प्रकाश भारती सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






