बहराइच 11 जुलाई। विश्व जनसंख्या दिवस 11 जुलाई तथा 11 से 25 जुलाई 2019 तक जनपद में आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चर्दा बहराइच में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण आज हमारे सामने अनेकों समस्याएं खड़ी हुई है। तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या के कारण सभी प्रयास नाकाफी हो रहे हैं। श्री कुमार ने कहा कि हम सभी को जनसंख्या स्थिरता को अपनाते हुए छोटा-परिवार-सुखी परिवार के फार्मूले पर चलना होगा। जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य एवं पोषण विभाग द्वारा संचालित सभी प्रकार की योजनाओं का दोरोमदार एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर निर्भर है। उन्होंने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों का आहवान्ह की पूरी मुस्तैदी के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करें अधिक से अधिक लोगों लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि बेहतर कार्य करने वाली एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पुरस्कृत किया जायेगा साथ ही अच्छा कार्य न करने वाले कर्मचारी कठोर दण्ड से बच नहीं पायेंगे। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने 03 गर्भवती महिलाओं गंगा, संगीता, रेनू की गोदभराई भी की। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव ने किया जबकि कार्यक्रम के अन्त में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर एसडीएम नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, बीडीओ वीरेन्द्र यादव नवाबगंज, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोग, आशा, एएनएम व आॅगनबाड़ी कार्यकत्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






