बहराइच 08 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार द्वारा श्रावण मास व श्रावण मास के मुख्य पर्व श्रावरण शिवरात्रि तथा इदुलजुहा (बकरीद) त्यौहारों के दृष्टिगत नगर मजिस्ट्रेट व जनपद के समस्त उप जिला मजिस्ट्रेटों, खण्ड विकास अधिकारियों तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को विशेष सतर्कता बनाये रखने का निर्देश दिये गये है। उन्होने बताया कि इस वर्ष 17 जुलाई से श्रावण मास प्रारम्भ हो रहा है। इस मास का मुख्य पर्व श्रावण शिवरात्रि 30 जुलाई को पडे़गा। इस अवसर पर शिवभक्त/कावड़ियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर पवित्र नदियों से जल भरकर विभिन्न शिवमन्दिरो में जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की जाती है। श्रावण शिवरात्रि के दौरान जालाभिषेक हेतु लगभग दो सप्ताह पूर्व से ही कावडियों एवं शिवभक्तों का आवागमन प्रारम्भ हो जाता है जिससे भीड़-भाड़ होने के कारण यातायात एवं अन्य कारणों से आम नागरिको की सुविधा तथा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु समुचित प्रबन्ध किए जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होने बताया कि 17 जुलाई से प्रारम्भ होने वाला श्रावण मास एवं श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को हिन्दू समुदाय द्वारा पवित्र नदियों एवं सरोवरो में स्नान कर प्रातः काल से ही जलाभिषेक कर पारम्पिक रूप से पूजा-अर्चना किया जाता है। इसके अतिरिक्त श्रावण अमावस्या, नागपंचमी, पूर्णिमा तथा आयोध्या में आयोजित होने वाले श्रावण झूला में भी जनपद के श्रद्धालुओं का आवागमन के साथ-साथ मुख्य मन्दिरों एवं विभिन्न मार्गो पर जलाभिषेक के उपलक्ष्य में अधिक संख्या में भीड़ होने के कारण कानून एवं शान्ति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सतर्क दृष्टि बनाये रखने के निर्देश के साथ-साथ आवश्यकतानुसार अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिए गये है। श्रावण मास में कुछ मन्दिरो में कावड़ियों का दल ध्वनि विस्तारक यंत्रो के साथ जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते है। जिससे जगह-जगह शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत भी सतर्कता बरती जाए। इस सम्बंध में उन्होने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश के साथ-साथ अधिक भीड़ भाड़ वाले मन्दिरों में समुचित पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करायी जाय। जिलाधिकारी श्री कुमार ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को विकास खण्ड क्षेत्र में सभी शिव मन्दिरों एव नदियों के स्नान घाटों पर अधीनस्थ स्टाफ की ड्यूटी लगाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए साफ-सफाई तथा आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






