बहराइच 07 जुलाई। नगर क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराने व यातायात समस्या से निजात दिलाये जाने के उद्देश्य से नगर क्षेत्र में 27 जून 2019 से संचालित अतिक्रमण हटाओ अभियान के लिए निर्धारित रोस्टर के अनुसार 08 जुलाई 2019 को पानी टंकी चैराहा से कटी चैराहा तक, 09 को तिकोनीबाग चैराहा से झिंगहाघाट तक, 10 जुलाई को चाॅदपुरा चैराहा से गुल्लाबीर तक तथा 11 जुलाई 2019 को घण्टाघर से बशीरगंज तक अपरान्ह 02ः30 बजे से अतिक्रमण हटाओ अभियान संचालित किया जायेगा। नगर क्षेत्र में संचालित किये जाने वाले अतिक्रमण अभियान की जिम्मेदारी नगर मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम व द्वितीय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर, सम्बन्धित थानाध्यक्षों, अधि.अभि. लो.नि.वि. (प्रा.ख.), अधि.अभि. विद्युत, अधि.अभि. एन.एच. 927, अधि.अधि. नगर पालिका परिषद, बहराइच व अवर अभि. विनियमित क्षेत्र बहराइच को सौंपी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






