Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, May 19, 2025 12:27:20 AM

वीडियो देखें

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों पुस्तक, ड्रेस, जूता-मोजा पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

बेसिक शिक्षा मंत्री के हाथों पुस्तक, ड्रेस, जूता-मोजा पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

बहराइच 04 जुलाई। प्राथमिक विद्यालय डीहा में आयोजित जूता-मोज़ा, पाठ्य पुस्तक तथा ड्रेस वितरण कार्यक्रम का प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने फीता काटकर तथा माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रा.वि. व पूर्व मा.वि. डीहा के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्कूल चलो अभियान तथा वृक्षारोपण पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। शिक्षा जागरूकता के लिए प्रस्तुत पपेट शो को सभी लोगों ने सराहा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार हो रहा है, आगामी कुछ वर्षों में हमारी शिक्षा व्यवस्था नये आयाम स्थापित करेगी। श्रीमती जायसवाल ने कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों से अपील की कि शिक्षा के महत्व को समझते हुए अपने सभी बच्चों को अनिवार्य रूप से विद्यालय भेजें। उन्होंने कहा कि विकास के लिए शिक्षा से बेहतर कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को यह बताना पड़ता था कि यह भवन विद्यालय है, लेकिन अब लोग भवन के रंग-रोगन व साफ-सफाई को देख कर समझ जाते हैं कि यह भवन विद्यालय है। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति व शिक्षण कार्य की पुष्टि के लिए बीएसए को ऐसा मैकेनिज़्म डेवलप करने का निर्देश दिया कि शिक्षक बच्चों को पढ़ाते समय सेल्फी लेकर पोस्ट करें, ताकि शिक्षकों द्वारा विद्यालय में पढ़ाये जाने की पुष्टि की जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को औचक निरीक्षण पर विशेष ज़ोर देने के साथ-साथ विद्यालय में उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौध रोपण कराने तथा किचेन गार्डेन विकसित करने का निर्देश दिया। श्रीमती जायसवाल ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को सचेत किया कि विद्यालय अवधि में मोबाइल पर व्यस्त न रहें, बल्कि बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि विद्यालय अवधि में मोबाइल अथवा सोशल मीडिया पर टाईम पास करने वाले गुरूजनों की सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई की जायेगी। श्रीमती जायसवाल ने शिक्षक-शिक्षिकाओं का आहवान्ह किया कि विद्यालय न आने वाले बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराये जाने के साथ-साथ बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्रदान करें। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती जायसवाल ने किताब, जूता-मोज़ा व ड्रेस प्राप्त करने वाले नन्हे-मुन्ने बच्चों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि यही बच्चे भविष्य में जनपद का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने लगभग 246 बच्चों को किताबें, जूता-मोज़ा व स्कूल ड्रेस तथा स्पोट्र्स किट का वितरण किया तथा माता समूह की सदस्यों से परिचय प्राप्त करते हुए उनसे अपेक्षा की कि एमडीएम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करें। कार्यक्रम के पश्चात श्रीमती जायसवाल ने विद्यालय परिसर में पौध रोपण किया तथा सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह ने किया जबकि बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर बीडीओ चित्तौरा एस.के. श्रीवास्तव, खण्ड शिक्षा अधिकारी चित्तौरा बृज लाल, भाजपा पदाधिकारी जय प्रकाश शर्मा, राहुल राय, प्रभा सोनी, संजय जायसवाल, राम रूप कोरी सहित अन्य पदाधिकारी, ब्लाक प्रमुख चित्तौरा के प्रतिनिधि कमलेश वर्मा व शिवपुर के प्रतिनिधि पुरूषोत्तम सिंह जायसवाल, पूर्व जि.को-आपरेटिव बैंक अध्यक्ष जीतेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘जीतू’’, पूर्व ब्लाक प्रमुख भगौती प्रसाद कैराती, एबीआरसी विशेश्वर सिंह व अभय, संकुल प्रभारी सूर्य कुमार पाण्उेय, छवि लाल शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाध्यापक फरहत हुसैन, शिक्षक वन्दना नेगी, प्रतीक्षा त्रिपाठी, रेनू मिश्रा, शशि पाठक, ग्राम प्रधान डीहा आदित्य चैधरी सहित अन्य ग्राम प्रधान, स्कूली बच्चे व उनके अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *