बहराइच 04 जुलाई। तहसील सदर बहराइच के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार तहसील सदर क्षेत्रान्तर्गत ई-पास मशीन के माध्यम से बायोमैट्रिक पद्धति से शत-प्रतिशत खाद्यान्न का वितरण तथा सीडिंग-फीडिंग कार्य में उत्कृष्ट उपलब्धि अर्जित करने करने वाले उचित दर विक्रेताओं को उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती द्वारा सम्मानित किया गया। तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान ब्लाक चित्तौरा अन्तर्गत मकोलिया के कोटेदार मोहम्मद अहमद, बरगुन्नू के राम धीरज व इटौंझा की छेदाना, ब्लाक रिसिया की ग्रामसभा लौकी के अशफाक, एलासपुर अगैय्या के अम्बर लाल वर्मा तथा केवलपुर के शकील को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्ति निरीक्षक चित्तौरा/रिसिया विमल कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






