बहराइच 02 जुलाई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश एल. वेक्टेश्वर लू का 04 जुलाई 2019 को जनपद भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्य निर्वाचन अधिकारी 04 जुलाई 2019 को अपरान्ह 03ः30 बजे से जनपद बहराइच में, बहराइच एवं श्रावस्ती में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने में निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों तथा जनपद स्तर पर गठित इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के सदस्यों/स्कूल/कालेजों के प्रधानाचार्य, एनएसएस, एनसीसी भारत स्काउट एण्ड गाइड के स्वीप कोआर्डिनेटर नेहरू युवा केन्द्र एवं सहयोगी संस्थाओं यथा व्यापार मण्डल, बार एसोसिएशन, उद्योग बन्धु, लायन्स क्लब, रोटरी क्लब इत्यादि के सक्रिय प्रतिनिधियों के साथ बैठक तथा चर्चा करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी 04 जुलाई 2019 को साॅय 05ः30 से 06ः00 बजे तक मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






