बहराइच 29 जून। श्रावस्ती सहकारी किसान चीनी मिल नानपारा के निरीक्षण भवन में नानपारा चीनी मिल समिति के संचालक मण्डल की बैठक जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र, जिला गन्ना अधिकारी शेलेष कुमार मौर्य, संचालक मण्डल के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, संचालक योगेश प्रताप सिंह, उदय राज सिंह, जगदीश प्रसाद मौर्य, यज्ञ नारायण द्विवेदी व नरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद रहे। बैठक का संचालन करते हुए समिति के सदस्य सचिव/प्रधान प्रबन्धक प्रदीप त्रिपाठी ने पेराई सत्र 2018-19 में मिल समिति के लक्ष्य/लाभ प्राप्तियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि मिल के इतिहास में सर्वाधिक चीनी परता 1088 प्रतिशत है। चीनी परता में मिल जनपद में द्वितीय एवं मण्डल में चैथे स्थान पर है। पेराई क्षमता के पूर्ण उपयोग की बात की जाय तो नानपारा चीनी मिल का संघ की चीनी मिलों में चैथा स्थान रहा है। मिल के परिचालन में कुल हानि का प्रतिशत 1.94 दर्ज किया गया जो कि मिल के इतिहास में सर्वाधिक कम है। प्रधान प्रबन्धक श्री त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2017-18 के गन्ना पेराई के सापेक्ष 6.87 लाख कुन्टल ज्यादा पेराई की गयी जो मिल के पेराई इतिहास में दूसरी बार सर्वाधिक पेराई सत्र है। उन्होंने बताया कि अगैती प्रजाति की बुआई अच्छी तरह कराने के परिणामतः वर्ष 2016-17 में जो 22 प्रतिशत थी वो बढ़कर 2017-18 में 65 रही तथा इस पेराई सत्र 2018-19 में बढ़कर 89 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि वित्तीय हानि में रूपये 09.00 करोड़ की कमी आने से प्रोडक्शन कास्ट में रू. 516.00 प्रति कुण्टल की कमी हुई है। चीनी परता अधिक प्राप्त करने के कारण मिल को रू. 5.00 करोड़ की अतिरिक्त प्राप्तियाॅ भी हुईं। संचालक मण्डल के सदस्यों ने भी प्रधान प्रबन्धक तथा अन्य मिल कर्मियों की कार्यकुशलता एवं सूझबूझ की सराहना करते हुए कहा कि लम्बा सीज़न होते हुए भी क्षेत्र का समसत गन्ना पेरकर ही मिल ही मिल को बन्द किया गया है। बैठक के दौरान विगत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि के साथ-साथ एजेण्डा के अन्य बिन्दुओं पर भी सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गयी। विगत पेराई सत्र में चीनी मिल द्वारा अर्जित की गयी उपलब्धियों पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मिल कर्मियों तथा संचालक मण्डल को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि आागामी सीज़न में सभी लोग एक टीम भावना के साथ किसान व मिल हित में कार्य करते हुए इससे भी अच्छे परिणाम हासिल करने का प्रयास करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी पेराई सत्र में अच्छे परिणाम प्राप्त करने लिए शुभकामनाएं दी। बैठक के पश्चात जिलाधिकारी ने चीनी मिल परिसर का निरीक्षण करते हुए परिसर में संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय तथा गुलाब गार्डेन का निरीक्षण कर सीडीओ व अन्य अधिकारियों तथा समिति के अन्य सदस्यों के साथ चीनी मिल परिसर में पौध रोपण भी किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






