बहराइच 26 जून। मंगलवार की देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय की बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि मातृत्व एवं शिशु की सुरक्षा के दृष्टिगत संस्थागत प्रसवों की संख्या को बढ़ाया जाय। श्री कुमार ने प्रसव स्थलों में इज़ाफा करने के साथ-साथ इन्हें अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कराये जाने का भी निर्देश दिया। श्री कुमार ने यह भी निर्देशित किया कि चिन्हित ऐसे प्रसव स्थल जहाॅ पर स्टाफ, मरीज़ों एवं तीमारदारों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव हो, उनकी विस्तृत रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दें, ताकि प्रसव केन्द्रों पर आवश्यक प्रबन्ध किये जा सके। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि समस्त चिकित्सालयों को आकर्षक एवं सुन्दर बनाये जाने के लिए उपलब्ध भूमि पर शोभाकार, छायादार पौधे रोपित किये जायें तथा गार्डेन भी विकसित कर सुगन्धित फूलों के साथ-साथ स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए उपयोगी औषधिय पौधों को भी रोपित करायें। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की समीक्षा के दौरान बताया गया कि लम्बित कार्यों को पूर्ण करने के लिए 05 जुलाई 2019 तक पखवाड़ा मनाया जा रहा है। वर्तमान समय में जनपद को प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है, प्रयास इस बात का किया जा रहा है कि प्रदेश में जनपद शीर्ष स्थान प्राप्त कर ले। डीएम ने निर्देश दिया कि मानक से कम उपलब्धि अर्जित करने वाले एमओआईसी को नोटिस जारी करें। हेल्थ मैनेजमेन्ट इन्फारमेशन सिस्टम (एचएमआईएस) पर लोड डेटा की समीक्षा के दौरान सी.एच.सी. महसी का डेटा सबसे कम लोड पाये जाने पर सम्बन्धित एमओआईसी को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। प्रसव पूर्व जाॅच के लिए पंजीकरण के प्रगति की सी.एच.सी./पी.एच.सी. वार समीक्षा करते हुए श्री कुमार ने निर्देश दिया कि जहाॅ पर भी प्रगति 75 प्रतिशत से कम है उसमें सुधार लाया जाय। मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम/जे.एस.वाई. की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 13026 संस्थागत प्रसव के सापेक्ष 8945 का भुगतान किया गया जबकि 4081 लम्बित हैं। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि अगली बैठक तक भुगतान के लिए 95 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त करें। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान/दस्त पखवाड़ा की समीक्षा करते हुए एमओआईसी को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर सहयोग प्राप्त करें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी स्कूलों में एक साथ रैली का आयोजन करायें तथा प्रार्थना-सभा मंे भी बच्चों का अभियान के बारे में जानकारी प्रदान की जाय। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, क्षय एवं कुष्ठ नियंत्रण, अन्धता निवारण, मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, आरोग्य केन्द्रों की क्रियाशीलता सहित अन्य स्वास्थ्य सूचकांकों की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान एमओआईसी को निर्देश दिया गया कि ग्रामसभावार लाभार्थियों की सूची तैयार कर कार्डो का वितरण करायें। बैठक का संचालन डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह व डा. मधु गैरोला सहित डिप्टी सीएमओ व प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






