बहराइच 26 जून। मंगलवार को देर शाम वित्तीय वर्ष 2019-20 अन्तर्गत बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट योजना के तहत वन, एस.एस.बी., स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, लोक निर्माण, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, समाज कल्याण, पर्यटन, नेडा, युवा कल्याण, पंचायती राज, कौशल विकास एवं जल निगम आदि विभागों द्वारा प्रेषित कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित मुख्य विकास चैम्बर में बैठक सम्पन्न हुई। एस.एस.बी. द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना पर चर्चा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रस्तुत कार्ययोजना के सम्बन्ध में कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर प्रस्तुत करें। कतर्निया वन्य जीव प्रभाग द्वारा प्रस्तावित 02 कार्यों जंगली जानवरों के लिए पानी की उपलब्धता तथा आमजन की सुरक्षा के लिए कराये जाने वाले फेन्सिंग कार्य के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि इसे मनरेगा योजना से करायें। बैठक के दौरान विभागवार प्रस्तावित कार्यों पर बिन्दुवार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक का संचालन प्रभारी जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी रियाज़ुद्दीन ने किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह व कतर्नियाघाट के जी.पी. सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र, डिप्टी कमान्डेन्ट एस.एस.बी. अशोक कुमार वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






