बहराइच 26 जून। जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण बहराइच के तत्वावधान में तहसील सभागार महसी में एसडीएम महसी सुरेंद्र नारायण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान लेखपालों, राजस्व निरीक्षकों एवं तहसील स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बाढ़ प्रबन्धन हेतु जानकारी प्रदान की गयी। बाढ़ के दौरान जानी व माली नुकसान को न्यून से न्यूनतम किये जाने के उद्देश्य से आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को ग्राम आपदा प्रबन्धन समिति के गठन, बाढ़ आपदा पूर्व तैयारी, बाढ़ आपदा में ‘क्या करें, क्या न करें’ जैसे महत्वपूर्ण विषयों के साथ-साथ प्राथमिक चिकित्सा, पशुओं के उपचार तथा बाढ़ के दौरान कृषकों को उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण बहराइच के आपदा विशेषज्ञ सुनील कुमार कनौजिया द्वारा जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार महसी राजेश कुमार वर्मा ने आग की घटनाओं पर नियन्त्रण, मास्टर ट्रेनर अरविन्द कुमार वर्मा ने बाढ़ के दौरान और बाढ़ पश्चात क्या करें और क्या न करें, पशु चिकित्साधिकारी डा. विश्वनाथ यादव ने पशुओं की बीमारी, टीकाकरण एवं उपचार, कृषि विभाग के वेद प्रकाश सिंह द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के लिए उपयुक्त फसलों एवं फसल बीमा योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। उप जिलाधिकारी महसी ने सभी लेखपालों को निर्देश दिया कि ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के गठन कार्य को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल समितियों का गठन कराना सुनिश्चित करें, ताकि संभावित बाढ़ के समय राहत एवं बचाव कार्यों को सफलतापूर्वक संचालित कराया जा सके। इस अवसर पर रजिस्ट्रार कानूनगो प्रकाश मिश्र व मास्टर ट्रेनर अवधेश कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में लेखपाल, राजस्व निरीक्षक सहित तहसील स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






