बहराइच 26 जून। वर्तमान में दो पहिया वाहनों से हो रही दुघर्टनाओं में जनहानि को न्यून से न्यूनतम किये जाने तथा जनपद में संचालित सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने जनपद के समस्त डीज़ल/पेट्रोल पम्प धारकों निर्देशित किया है कि बिना हेलमेट के पेट्रोल भराने के उद्देश्य से आने वाले 02 पहिया वाहन चालकों को किसी भी दशा में पेट्रोल की आपूर्ति न की जाये। जिला पूर्ति अधिकारी श्री कुमार ने सभी पेट्रोलपम्प स्वामियों को यह भी निर्देश दिया कि अपने-अपने पेट्रोल पम्प पर जन सामान्य को सुविधा से दिखने वाले स्थान पर ‘‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’’ का एक बैनर भी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करें। सभी पेट्रोल पम्प मालिकों को पूरी कड़ाई के साथ आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। अन्यथा की स्थिति सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए पेट्रोलपम्प मालिक स्वयं उत्तरदायी होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






