बहराइच 19 जून। उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा डा. संतोष उपाध्याय ने नवीन फल मण्डी नानपारा में अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाली फमों मेसर्स, हारून मो. इदसाद फ्रूट कम्पनी, अलमदीना फ्रूट कम्पनी, अब्दुल वहीद अब्दुल वहूद फ्रूट कम्पनी, अनवार अहमद गुलजार अहमद फू्रट कम्पनी, नूरूल फू्रट एण्ड वेजिटेबल सेण्टर, रईस मो0 मोबीन फू्रट कम्पनी, समीम मो0 सलीम फ्रूट कम्पनी, लियाकत अली तारिक अली फू्रट कम्पनी, राशिद अली तंजील अली फ्रूट कम्पनी, सज्जाद अली रिजवान अली फ्रूट कम्पनी थोक व्यापारी एवं आढ़ती (फल) मण्डी स्थल, नानपारा बहराइच को सचेत किया है कि अपने अतिक्रमण को पूरी तरह से हटा लें। अन्यथा की स्थिति में 20 जून 2019 को अपरान्ह 03ः00 बजे से बलपूर्वक अवैध अतिक्रमण को फल मण्डी से हटाने की प्रकिया की जायेगी। जिसका खर्च भी सम्बन्धित दूकानदारों से वसूल किया जायेगा। डा. उपाध्याय ने बताया कि अतिक्रमण हटवाये जाने की कार्यवाही के लिए तहसीलदार नानपारा को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






