बहराइच 15 जून। विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान (01 से 31 जुलाई, 2019) के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से शुक्रवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागर में आयोजित जनपद स्तरीय अन्र्तविभागीय समन्वय बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के लिए ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधानों को नोडल बनाया गया है। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों से व्यक्तिगत रूप से वार्ताकर अभियान को सफल बनाने के लिए ग्राम प्रधानों का भरपूर सहयोग प्रदान करें। इस कार्य में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों से भी आवश्यक सहयोग प्राप्त किया जाय। जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के प्रति मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत गम्भीर है। आप सभी अपने सीएचस/पीएचसी में ऐसा मेकेन्जिम विकसित करें कि कार्य धरातल पर दिखे। प्रभारी चिकित्साधिकारी अपने सीएचसी/पीएचसी को इस प्रकार विकसित करे कि किसी भी आपात स्थिति में स्वास्थ्य केन्द्र निपटने में सक्षम हो। श्री कुमार ने कहा कि अपने क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधानों व सम्बन्धित अधिकारियों का मोबाइल नम्बर अवश्य रखें और उनसे नियमित समन्वय भी बनाये रखे। स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों के धरातल पर क्रियान्वयन में ग्राम प्रधानों से सक्रिय सहयोग प्राप्त करें इससे निश्चित रूप से स्वास्थ्य सम्बंधी योजनाओं के क्रियान्वयन में सकारात्मक परिणाम आयेगें। स्वास्थ्य सम्बंधी बैठकों में भाग न लेने वाले ग्राम प्रधानों के सम्बंध में सम्बन्धित को अवगत कराये ताकि ऐसे ग्राम प्रधानों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जा सके। उन्होने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के संचारी रोगो के कारकों की विस्तृत जानकारी रखें और उसके निराकरण के लिए सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर निराकरण करायें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने स्तर से ग्राम प्रधानों को निर्देशित कर दें कि ग्राम पंचायत स्तर पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का ग्राम प्रधान नोडल अधिकारी है। अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान करें इस कार्य में लापरवाही या उदासीनता पायी जाने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधानों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही भी की जायेगी। संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सम्बंध में जो भी बैठकें आयोजित की जाये उन बैठकों में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करें और अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी भी सुनिश्चित कराये। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में अपेक्षित सहयोग न करने वाले ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी किया जाए और नियमानुसार कार्यवाही भी की जाए। उन्होने इस सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी को भी निर्देश दिया कि अपने स्तर से समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को भी अभियान में सहयोग के लिए निर्देशित कर दें। बैठक के दौरान विशेष संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के लिए सम्बन्धित विभागों द्वारा तैयार की गयी कार्य योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जो विभाग अभी तक कार्ययोजना नही प्रस्तुत किये है वे तत्काल अपने विभाग की कार्ययोजना उपलब्ध करा दें। पंचायती राज विभाग के कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए डीपीआरओ को निर्देश दिया कि न्याय पंचायत स्तर पर सफाई कर्मियों की टीम बनाकर रोस्टर के अनुसार न्याय पंचायत के ग्रामों पंचायतों की समुचित सफाई करायें। इसी प्रकार अन्य सम्बन्धित विभागों को भी उनकी कार्ययोजना के अनुसार कार्यवाही प्रारम्भ करने के निर्देश दिए गये। बैठक के अन्त में 23 जून, 2019 से संचालित होने वाले पल्सपोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तैयारियों की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, सीएमएस डा. डी. के. सिंह, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






