बहराइच 15 जून। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं ओ0डी0एफ0 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नगर पालिका परिषद के सभागार में अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच पवन कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया। नगर को साफ-सुथरा रखने में विशेष योगदान के लिए सफाई मित्र व सफाई नायको को प्रोत्साहित किया गया। कार्यशाला के दौरान ईओ श्री कुमार द्वारा ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन एवं ओ0पी0डी0 के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। लोकेश कुमार जिला समन्वयक के द्वारा सूखा एवं गीला कूड़ा के पृथकीकरण के बारे में जानकारी दी गयी। गौतम मिश्र जिला कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा खुले में शौच मुक्त व स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। इसके अलावा सुरेश कुमार मिश्रा सफाई निरीक्षक द्वारा कूड़े को अलग करने खाद बनाने के तरीके बताए गये। कार्यशाला के दौरान अपराजिता सामाजिक समिति कैसरगंज से आयी श्रीमती किरन बैस द्वारा प्रतिभागियों को परिवार नियोजन के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा डा. रूबी आर्या द्वारा वर्तमान में परिवार नियोजन की स्थिति एवं समुदाय की भागीदारी एवं नियोजन के साधनों की उपलब्धता, उनकी पहुंच व गुणवत्ता पर खुली चर्चा की गई। जिला अस्पताल से टीएसयू के प्रतिनिधि रामबरन यादव ने परिवार नियोजन से सम्बन्धित योजनाओं के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गयी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






