भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए विश्वकप के आठवें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और इस मुकाबले में भारत ने 6 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है।
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बीसीसीआई से अपील करते हुए कहा है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से उनके दस्तानों पर बने सेना के चिन्ह को हटाने को कहें। आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में भारत के पहले मैच में धोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपिंग दस्तानों पर भारतीय पैरा स्पेशल फोर्स के चिन्ह का इस्तेमाल करते देखा गया था।
आईसीसी ने बीसीसीआई से कहा है कि वह धोनी के दस्तानों पर से यह चिन्ह हटवाए। आईसीसी के महाप्रबंधक, रणनीति समन्व्य, क्लेयर फरलोंग ने आईएएनएस से कहा, 'हमने बीसीसीआई से इस चिन्ह को हटवाने की अपील की है।
दोस्तों आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों पर 'बलिदान ब्रिगेड' का चिन्ह है। सिर्फ पैरामिलिट्री कमांडो को ही यह चिन्ह धारण करने का अधिकार है। धोनी को 2011 में पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानद उपाधी मिली थी। धोनी ने 2015 में पैरा ब्रिगेड की ट्रेनिंग भी ली है।
दोस्तों अब भारतीय क्रिकेट टीम का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 जून को लंदन- द ओवल के मैदान में खेला जाएगा जो भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






