भारत और साउथ अफ्रीका के बीच का 8वां मुकाबला साउथम्पटन के द रोस बाउल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का टॉस साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन ही बना पाई है।
मैच के दौरान धोनी की शानदार स्टंपिंग।
वर्तमान में भारत के पास कई शानदार विकेटकीपर है, लेकिन एमएस धोनी से बेहतर वनडे विकेटकीपर कोई नहीं है. धोनी विकेट के पीछे कीपिंग में शानदार हैं. वह बिजली से भी तेज स्टंपिंग करने की क्षमता रखते हैं. साथ ही उनकी कैचिंग भी शानदार है।
उन्होंने इस मैच के दौरान भी एक शानदार स्टंपिंग की है. दरअसल, धोनी ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर एंडी फ्लुक्वायों को स्टंपिंग आउट किया है।
धोनी ने की मोईन खान की बराबरी।
एमएस धोनी ने इस मैच में एक शानदार रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल, उन्होंने मोईन खान के स्टंपिंग रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं. बता दें, कि सबसे ज्यादा स्टंपिंग लिस्ट ए करियर में ने की है. मोईन के नाम लिस्ट ए करियर में कुल 139 स्टंपिंग हैं।
इस मैच से पहले धोनी के नाम भी लिस्ट ए करियर में 138 स्टंपिंग थी, लेकिन धोनी ने आज एक और स्टंपिंग कर मोईन खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली हैं. धोनी की भी अब लिस्ट ए करियर में कुल 139 स्टंपिंग हो चुकी है. वह एक स्टंपिंग और करते ही मोईन खान को इस मामले में पीछे छोड़ देंगे।
वनडे अंतरराष्ट्रीय में कर चुके हैं 121 स्टंपिंग।
बता दें, कि एमएस धोनी अपने वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 121 स्टंपिंग कर चुके हैं. एमएस धोनी अबतक के लिए कुल 341 मैच खेल चुके हैं. जिसमे उन्होंने 50.72 की शानदार औसत के साथ 10500 रन बनाये हुए हैं. जिसमे उनके 10 शतक शामिल हैं।
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के उन्होंने भारत के लिए 98 मैच खेले हैं. जिसमे उन्होंने 37.60 की औसत से 1617 रन बनाये हुए हैं। उन्होंने भारत के लिए टी-20 क्रिकेट में कुल 2 अर्धशतक लगाये हुए हैं और 34 स्टंपिंग की हुई है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






