बहराइच 06 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को वन प्रभाग बहराइच के तत्वावधान में रामगाॅवं नर्सरी स्थल पर आगामी वृक्षारोपण हेतु रोजगार सेवकों/वृक्ष मालिकों के लिए वृक्षारोपण/पौधशाला के कार्य का तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री कुमार ने कहा कि आज हमारे सम्मुख नाना प्रकार की पर्यावरणीय समस्याएं खड़ी हैं जिनके कारण मानव के अस्तित्व पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यावर्णीय समस्या के निदान का सबसे आसान और अचूक उपाय पौध रोपण है। जिलाधिकाररी ने लोगों से अपील की कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें ताकि हमारे बाद आने वाली नस्लों को हम हरी-भरी धरती सौंप सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश के वनावरण एवं वृक्षावरण से आच्छादित क्षेत्र में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत वर्षाकाल 2019 में प्रदेश में 22 करोड़ पौधे रोपित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके अन्तर्गत जनपद में वित्तीय वर्ष 2019-20 में 40 लाख पौधे रोपित किये जायेंगे। श्री कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण महाकुम्भ को समाज के सभी वर्गों के सहयोग से ही सफल बनाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि पौध रोपण के साथ-साथ सबसे ज़रूरी है कि रोपे गये पौधे को जीवित रखा जाय, जिसके लिए जन सहयोग अत्यन्त आवश्यक है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी पंजीकृत किसानों का आहवान्ह किया कि वृक्षारोपण महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए खेतों, मेड़ों तथा खाली पड़ी भूमि में अनिवार्य रूप से 10-10 पौधे रापित करें। श्री कुमार ने सभी ग्राम प्रधानों का आहवान्ह किया कि घुमन्तू पशुओं से पौधों की रक्षा के लिए छुट्टा जानवरों को अस्थायी आश्रम स्थल पहुॅचाये जाने में सहयोग प्रदान करें ताकि फसलों की सुरक्षा के साथ-साथ पौधों की भी सुरक्षा हो सके। कार्यक्रम के माध्यम से जिलाधिकारी ने जनपदवासियों का आहवान्ह किया कि वर्षाकाल 2019 में संचालित होने वाले पौध रोपण कार्यक्रम में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित कर धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान द्वारा बड़े ही व्यवहारिक रूप से वृक्षों के पर्यावरणीय महत्व के विषय में अवगत कराया गया कि पेड़-पौधे के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है तथा हमंे इसकी आवश्यकता हर कदम पर महसूस होती है। हमें अपने बच्चों की तरह ही पेड़-पौधों की सुरक्षा करनी चाहिए। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह ने बताया कि वर्षाकाल 2019 के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने हेतु प्रभाग अन्तर्गत 23 नर्सरी में लगभग 55.00 लाख पौध तैयार किये जा रहे हैं, जो वर्षाकाल तक रोपण के लिए पूर्णरूपेण तैयार हो जायेंगे। डीएफओ श्री सिंह ने भी आमजन का आहवान्ह किया कि पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव सहयोग प्रदान करें तथा उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधे रोपित करें। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच व नानपारा, बीडीओ महसी, क्षेत्रीय वनाधिकारी व अन्य अधिकारी कर्मचारी, ग्राम प्रधान, कृषक तथा अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






