द रोज़ बाउल, साउथम्पटन में कल टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप का 8वां मुकाबला खेला गया. जिसमें भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया है।
इस जीत के साथ भारतीय टीम पॉइंट टेबल में श्रीलंका को पछाड़कर 6वें स्थान पर पहुँच गई है।
इस मैच का स्कोरकार्ड :-
टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 227 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. जिसमे उनकी तरफ से आलराउंडर क्रिस मौरिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. जबकि कप्तान फाफ डूप्लेसिस ने 38 रन बनाए. जिससे भारत को यह मैच जीतने के लिए 228 रनों का लक्ष्य मिला।
इस लक्ष्य के जवाब में भारत ने इस मैच को 47.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत लिया. भारत की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 23वां शतक जड़ा।
रोहित ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके अलावा एमएस धोनी ने 34 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. जिससे भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से जीता.
इसे मिला मैन ऑफ द मैच :-
इस मैच में नाबाद 122 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के लिए ओपनर रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
यह उनके वनडे करियर का 23वां शतक था।
टूटे कई रिकॉर्ड –
1. विराट कोहली ने आज अपनी कप्तानी में 50वीं वनडे जीत दर्ज की. उन्होंने यह कारनामा 69 मैच में पूरा कर लिया।
2. रोहित शर्मा वनडे में सर्वाधिक शतकों के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को पीछे छोड़ चुके हैं. गांगुली ने वनडे में 22 शतक जमाये थे. जबकि रोहित के नाम अब 23 शतक दर्ज हो चुके है।
3. रोहित ने आज बतौर ओपनर अपने 8000 रन पूरे कर लिए. इसके अलावा उन्होंने 12 हज़ार इंटरनेशनल रन भी पूरे कर लिए.
4. रोहित शर्मा ने आज नाबाद 122 रन बनाए. वो बतौर भारतीय वर्ल्ड कप में रन चेस में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले दूसरे बलेबाज बन गए हैं।
देखें पॉइंट टेबल
भारत इस जीत के साथ श्रीलंका और पाकिस्तान को पछाड़कर पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर पहुँच गया है. जबकि हार के साथ साउथ अफ्रीका 9वें स्थान पर खिसक गई है. इस मुकाबले के बाद पॉइंट टेबल में वेस्टइंडीज पहले स्थान पर बना हुआ है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






