दिनांक2/6/2019 को लोक सभा 56 के सांसद अक्षयबर लाल गोंड ने विधान सभा बहराइच के नगर मंडल से शुरुआत करके चित्तौरा और अयोध्या ब्लॉक के सभी सेक्टरों में जा कर सेक्टर संयोजक मण्डल अध्यक्ष बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुखो को पुष्प माला पहना कर और मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया व उनका आभार व्यक्त किया। तथा क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिरों में माथा टेक कर ईश्वर का आशीर्वाद प्राप्त किया। सांसद ने कहा कि कार्यकर्ताओं का पार्टी में पूरा सम्मान किया जाएगा। कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह जिला महामंत्री आनन्द गोंड, नन्हे लाल लोधी, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र मिश्र व चौधरी पूरन सिंह जिला मंत्री मनदीप सिंह वालिया, सुनील श्रीवास्तव, हेमा निगम, रंजीता कौर, मण्डल अध्यक्ष अयोध्या चंद्रदेव तिवारी, मण्डल अध्यक्ष चित्तौरा रामरूप, कल्याण सिंह, डॉ0 तौसीफ़ अहमद, राजेश कुमार सिंह,आनंद कश्यप, सुरेश गुप्ता, गुलाब चंद शुक्ला, अमरेंद्र मिश्रा,राम उदार मिश्रा, नारायण दत्त तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व गाँव वासियों द्वारा नवनिर्वाचित सांसदका पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया गया जिनमे विभिन्न गाँव अशोका डीहा, धरसँवा, कमलिया, रायडीह, बभनियाँवा, पकडीकलां,गोविंदा पुर, वीर पुर,चँदवा पुर, खुटेहना,फरदा सुमेरपुर, मोहनापुर, राजापुर कलां, प्रेमीदास कुट्टी, आनंदपुर, निन्दूराकटघरा कलां, गोबरहा, रानीपुर, रमवापुर, गुदवापुर, हरिहरपुर, चिलवरिया, बेरिया, वासी सम्मिलित रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






