बेखौफ खबर खागा फतेहपुर उत्तर प्रदेश
*फतेहपुर खागा 1 जून*
*जहां एक ओर भारत सरकार गांव गांव शुद्ध और स्वच्छ जल पहुंचाने का दावा कर रही है*
*वहीं फतेहपुर जनपद के ऐरॉया ब्लाक के इरादतपुर – चतुर्भुजपुर कुम्भी पुर गांव के कई मोहल्ले आज भी बूंद बूंद पानी के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगाना पड़ रहा है जर्जर कुआं और ध्वस्त नल देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर यहां के लोग पानी कहां से लाते हैं पानी*
गांव के लोगों की माने तो ब्लॉक के बड़े अधिकारी का हाथ ग्राम प्रधान भोला यादव के सर पर होने के कारण ग्राम प्रधान अपनी दबंगई के चलते मनमानी कर रहा है
बीते 2 वर्षों से से आज तक एक भी हैंडपंप व कुआं का मरम्मती करण नहीं किया गया जिसे जरा सा धक्का देने पर कुआ के खंभे गिर सकते हैं जो कि उनकी स्थिति नाजुक हो चुकी है हैंडपंप बिगडे पड़े हैं
ग्रामीण अपने पैसे से बनवाते हैं
*ग्रामीण दबंग प्रधान भोला यादव की मनमानी से परेशान हैं गांव के लोगों ने बताया हमारे इस दबंग प्रधान भोला यादव से गांव की जनता नाराज है और सरकारी कोई भी योजना का लाभ नहीं मिलता है जहां तक कि आज तक भी मोहल्ले में शौचालय नहीं दिए गए हैं इस प्रधान की वजह से गांव में सरकार के प्रति गुस्सा जाहिर हो रहा है*
*गांव में आज भी लोग दूषित जल पी रहे हैं जिससे हम लोग लाखों रुपए साल में बीमारी मे खर्च कर रहे हैं परंतु किसी भी अधिकारी की नजर हम लोगों के गांव पर नहीं पड़ रही हैं जिससे सरकार के प्रति गांव के लोगों में भारी रोष व्याप्त है*
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






