बहराइच 01 जून। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपघटक ‘‘पर ड्राप मोर क्राॅप’’ (माइक्रोइरीगेशन) के कार्यान्वयन हेतु शुक्रवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी शम्भु कुमार की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति (डीएलआईसी) की बैठक में सर्वसम्मति से चयनित लाभार्थियों की सूची को अनुमोदन प्रदान किया गया। जिलाधिकारी श्री कुमार ने निर्देश दिया कि शासन के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए योजना कार्यान्वित कराया जाय तथा शासन द्वारा निर्धारित मात्राकरण का परिपालन भी किया जाये। श्री कुमार ने कहा कि चूॅकि जनपद नीति आयोग द्वारा आकांक्षात्मक जनपद के रूप में चयनित होने के कारण प्रधानमंत्री कृषि योजना का विशेष महत्व है। नीति आयोग के सूचकांक में कृषि एवं एलाइड भी शामिल हैं इसलिए अच्छी प्रगति से जनपद की रैंकिंग में भी सुधार को देखते हुए इस योजना पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि योजनान्तर्गत अतिरिक्त लक्ष्यों की भी माॅग सक्षम स्तर से करते हुए इस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराया जाय। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने जिला उद्यान अधिकारी को निर्देश दिया कि योजना से आच्छादित प्रक्षेत्रों पर अन्य किसानों को भ्रमण कराकर उनमें ड्रिप/स्प्रिंकर/रेनगन के प्रति जागरूकता पैदा ही जाय तथा समय-समय पर प्रगतिशील कृषकों के सुझाव भी प्राप्त करते रहें। सीडीओ ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई पद्धति से न केवल पानी की बचत होती है वरन पौधों को उनकी आवश्कता के अनुसार प्रतिदिन पानी की आवश्यकता पूर्ण होने के साथ-साथ प्रतिदिन पौधों की आवश्यकता के अनुसार आवश्यक तत्वों की फर्टिगेशन भी की जा सकती है। जिसका स्पष्ट प्रभाव उत्पादन व उत्पाद की गुणवत्ता पर पड़ता है। बैठक में मौजूद प्रगतिशील कृषकों पं. हनुमान प्रसाद शर्मा, शक्तिनाथ सिंह व गुलाम मोहम्मद की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ कि शासन द्वारा चयनित की गयी फर्मो में से जिन फर्माे के स्थानीय स्तर पर प्रतिनिधि उपलब्ध हों उनसे ही वरीयता के आधार पर कार्य कराया जाना किसान हित में होगा। किसान प्रतिनिधियों ने सुझाव दिया कि देश में जैन इरीगेशन के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उसी फर्म को वरीयता के आधार पर अवसर प्रदान किया जाये। जिससे संयत्र स्थापना के बाद दिशा-निर्देर्शों के अनुरूप संयत्रों का रखरखाव/पर्यवेक्षणीय कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकेंगे। जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उपघटक ‘‘पर ड्राप मोर क्राॅप (माइक्रोइरीगेशन)’’ परियोजनान्तर्गत प्राप्त भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्यों की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में काश्त की जा रही औद्यानिक फसलों जैसे आम, अमरूद, केला, पपीता तथा शाकभाजी व अन्य कम दूरी वाली फसलों आदि में ड्रिप, पत्तेदार सब्जियां, आलू व अन्य सब्जियों तथा कृषि फसलों के लिए स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति उपयोगी है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि उक्त योजना में जनपद के सभी 14 ब्लाक आच्छादित हैं। कृषक प्रक्षेत्रों पर ड्रिप अथवा स्प्रिंकलर स्थापना पर आने वाले व्यय का निर्धारित इकाई लागत के सापेक्ष लघु एवं सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत व अन्य कृषकों को लागत का 80 प्रतिशत अनुदान की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। औद्यानिक एवं कृषि फसलों के सापेेक्ष ड्रिप सिंचाई/स्प्रिंकलर पद्धति सिंचाई के अन्तर्गत क्रमशः 187.00 हे. तथा 596.00 हे. कुल 783.00 हे. का जनपद को लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार वर्ष 2019-20 हेतु आॅन लाइन प्राप्त आवेदन पत्रांे को प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया गया है। सम्पूर्ण योजना के औद्यानिक एवं कृषि फसलों के सापेेक्ष ड्रिप सिंचाई योजना के अन्तर्गत 755 तथा स्प्रिंकलर सिंचाई हेतु 1428 के आवेदन प्राप्त हुए हंै। उन्होंने बताया कि समिति शासनादेश/विभागीय दिशा-निर्देशांे के अनुसार कृषकों की माॅग/स्थानीय आवश्यकतानुरूप लक्ष्य संशोधित कर सकती है। समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से वर्ष 2019-20 के लिए धनराशि रू. 274.29 लाख की कार्य योजना की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी। योजना प्रभारी आर.के.वर्मा ने बताया कि जनपद में इस समय तमाम कृषकों द्वारा संकर तरबूज की खेती ड्रिप द्वारा की जा रही है। जिसके बहुत ही अच्छे परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। कृषकों को प्रति हे. तीन माह के अन्दर 2.50 से 3.00 लाख रूपये तक की शुद्ध आय प्राप्त हो जाती है। इस अवसर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उपनिदेशक कृषि डाॅ. आर.के. ंिसंह,, अधि.अभि. सिंचाई एस.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, भूमि संरक्षण अधिकारी संतोष कुमार यादव, सहा.अभि. लघु सिंचाई बी.डी. वर्मा, वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र डाॅ. उमेश सिंह, प्रतिनिधि इलाहाबाद बैंक नकछेद प्रसाद, उद्यान निरीक्षक कु. रश्मि शर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






