बहराइच 31 मई। अयोध्या मण्डल में 01 जून 2019 को आयोजित होने वाली जनपद स्तरीय खरीफ गोष्ठी-2019 जिसमें बस्ती व देवीपाटन मण्डल के जनपदों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा। अयोध्या मण्डल में आयोजित होने वाली गोष्ठी हेतु जनपद बहराइच द्वारा की गयी तैयारियों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने खरीफ 2019 के उत्पादन का लक्ष्य, बीज व्यवस्था, कृषि रसायन/बायोपेस्टिसाइड आदि की उपलब्धता की समीक्षा के साथ किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण वितरण, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की गहन समीक्षा करते हुए उप निदेशक कृषि व कृषि सेक्टर से सम्बन्धित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सिंचाई संसाधनों की समीक्षा के दौरान अधि.अभि. नलकूप खण्ड बहराइच व विद्युत विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों का वेतन रोकने के साथ-साथ स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिया। श्री कुमार ने उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह को निर्देश दिया कि स्थापित किये गये नये नलकूपों की उपयोगिता का सत्यापन करायें। जिलाधिकारी सीडीओ को निर्देश दिया कि खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से जनपद के समस्त नलकूपों का शत-प्रतिशत सत्यापन करा लें, इस सम्बन्ध में अधि.अभि. नलकूप को निर्देशित किया गया कि विकासखण्डवार नलकूपों की सूची बीडीओ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डीडी एग्री को निर्देश दिया कि किसान क्रेडिट कार्ड, फसली ऋण वितरण योजना तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अपने स्तर से समीक्षा करते रहें और निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करायें। श्री कुमार ने कहा कि यदि कहीं पर कोई समस्या आती है तो उसे उनके संज्ञान में लाते हुए समाधान करायें। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित करते समय ही आधार कार्ड सहित सभी आवश्यक दस्तावेज़ भी प्राप्त कर लिये जायें ताकि आवश्यकता पड़ने पर किसानों को लाभान्वित करने में किसी प्रकार की समस्या सामने न आने पाये। बैठक के दौरान जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिया गया कि गन्ना मूल्य के बकाया भुगतान के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर किसानों के गन्ना मूल्य बकाये का भुगतान शीघ्र कराना सुनिश्चित करें। साथ गन्ना मूल्य भुगतान की अपने स्तर पर नियमित समीक्षा भी करते रहें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता, ए.आर. को-आपरेटिव नवीन चन्द्र शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, प्रगतिशील कृषक प. हनुमान प्रसाद शर्मा व शक्तिनाथ सिंह सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






