बहराइच 31 मई। विश्व बैंक, भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सहायतित ‘‘नीर निर्मल परियोजना’’ द्वारा जनपद में शुद्व पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 95 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। चयनित ग्राम पंचायतों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान की अध्यक्षता में 02 दिवसीय कार्यशाला/बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सीडीओ श्री चैहान ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं को सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिवों एवं ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर शत-प्रतिशत अंशदान जमा कराने एवं मासिक जल शुल्क लागू करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, अधिशासी अभियन्ता जल निगम आर.बी. राम, जिला परियोजना प्रबन्धन इकाई के सम्बन्धित सहायक अभियन्ता/अवर अभियन्ता रमा शंकर त्रिपाठी, अनिल कुमार त्रिपाठी, संदीप कुमार, मोहम्मद शफी, शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत सचिव तथा प्रधानगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






