बहराइच 30 मई। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिला चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित 100 बेडेड मेटरनिटी विंग जिला महिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय भवन व परिसर में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी अप्रसन्ता व्यक्त करते हुए मौके पर ही प्राचार्य व सीएमएस डा. मधु गैरोला को निर्देश दिया कि चिकित्सालय भवन व परिसर की समुचित साफ-सफाई कराकर खाली व निष्प्रयोज्य पड़ी भूमि में छायादार व शोभाकार पौधरोपण कर हरित पट्टी के रूप में विकसित करें। श्री कुमार ने यह भी निर्देश दिया कि पूरी तरह से निष्प्रयोज्य हो चुके भवनों, फर्नीचर व अन्य उपकरणों इत्यादि का नियमानुसार निस्तारण करा दें। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर की कार्ययोजना तैयार कर साफ-सफाई के मुकम्मल बन्दोबस्त करने तथा खाली पड़े स्थानों पर पौधरोपण कराने का निर्देश दिया कि ताकि चिकित्सालय की सुन्दरता में इज़ाफा हो सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्वशासी राज्य चिकित्सालय महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डा. अनिल कुमार साहनी को निर्देश दिया कि जिला चिकित्सालय को मेडिकल कालेज के रूप में संचालित किया जाना है, इसलिए यहाॅ पर मेडिकल कालेज के लिए निर्धारित मानक के अनुसार सभी व्यवस्थाएं अविलम्ब पूर्ण करते हुए चिकित्सालय को संचालित करायें। जिलाधिकारी श्री कुमार ने मेटरनिटी विंग की कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिया कि भवन में जो भी कमियां रह गयी हैं उसे तत्काल पूर्ण कराये। जिलाधिकारी ने नवनिर्मित 100 बेडेड मेटरनिटी विंग के सभी तलों तथा प्रत्येक तल पर निर्मित प्रत्येक कक्ष का सघन निरीक्षण कर मरीज़ों तथा उनके तीमारदारों के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। कक्षों के निरीक्षण के दौरान भी जिलाधिकारी ने समुचित साफ-सफाई का निर्देश देते हुए सचेत भी किया कि उनके द्वारा निकट भविष्य में पुनः निरीक्षण किया जायेगा। दोबारा निरीक्षण के समय यदि कोई कमी प्रकाश में आती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। निरीक्षण के समय मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, सीएमएस डा. डी.के सिंह व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






