Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Saturday, February 15, 2025 1:01:28 PM

वीडियो देखें

दिव्यांग छात्रों के लिए संजीवनी है, डा. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फार हैण्डीकैप्ड संस्थान

दिव्यांग छात्रों के लिए संजीवनी है, डा. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फार हैण्डीकैप्ड संस्थान

बहराइच 30 मई। तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से दिव्यांगजन को स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश शासन के प्राविधिक शिक्षा विभाग अन्तर्गत कानपुर में एक स्वायत्तशासी संस्थान डा. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फार हैण्डीकैप्ड की स्थापना वर्ष 1997 में की गयी थी। इस संस्थान में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा मान्यता प्राप्त एवं प्राविधिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से सम्बद्धता प्राप्त डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं। डा. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फार हैण्डीकैप्ड संस्थान कानपुर में संचालित 03 वर्षीय कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग व आर्कीटेक्चरल असिस्टेण्टशिप पाठ्यक्रम में हाई स्कूल उत्तीर्ण तथा 02 वर्षीय मार्डन आॅफिस मैनेजमेण्ट एण्ड सेकेटेरियल प्रैक्टिस्स पाठ्यक्रम में इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण दिव्यांगजन छात्र प्रवेश हेतु अर्ह होंगे। डा. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फार हैण्डीकैप्ड संस्थान कानपुर में संचालित तीनों पाठ्यक्रम की क्षमता 40-40 छात्र है। इस संस्थान की खूबी यह है कि संस्थान में प्रवेशित दिव्यांग छात्र-छात्राओं को पूरी तरह निःशुल्क शिक्षा के साथ निःशुल्क छात्रावास सुविधा तथा छात्रवृत्ति एवं 250 रूपये प्रतिमाह की भोजनवृत्ति के अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन एवं शीतकालीन गणवेश (यूनीफार्म) भी निःशुल्क प्रदान की जाती है। इसके अलावा विगत वर्षों में उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं को लगभग शत-प्रतिशत सेवायोजन भी उपलब्ध कराया जाता रहा है। परन्तु जनपद स्तर पर दिव्यांगजन के साथ-साथ समाज के विभिन्न वर्गों एवं दिव्यांग उत्थान के सम्बन्ध में कार्य कर रही गैर सरकारी संस्थाओं को भी इस संस्थान एवं उसके द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की पर्याप्त जानकारी उपलब्ध न हो पाने के कारण जहाॅ एक ओर संस्थान में प्रवेश क्षमता का पूर्ण उपयोग नहीं हो पा रहा है, वहीं दूसरी ओर जनपद के दिव्यांगजन भी इस सुविधा का लाभ उठाने से वंचित हो रहे हैं। सचिव, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश, शासन भुवनेश कुमार द्वारा प्रेषित किये गये अर्द्ध शासकीय पत्र के क्रम में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देश दिया है कि हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट में पढ़ने वाले इच्छुक दिव्यांग छात्र-छात्राओं को डा. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फार हैण्डीकैप्ड, कानपुर द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान करते हुए अधिक से अधिक इच्छुक छात्र-छात्राओं को प्रेरित भी करें। जिलाधिकारी ने बताया कि इच्छुक प्रवेशार्थी, जनसामान्य, अधिकारी एवं गैर सरकारी संस्थाएं आदि डा. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फार हैण्डीकैप्ड की वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू डाट एआईटीएच डाट एसी डाट इन एवं दूरभाष संख्या 0512-2583221 पर सम्पर्क कर संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। जिलाधिकारी श्री कुमार ने प्रवेश की पात्रता रखने वाले सभी दिव्यांग छात्र-छात्राओं का आहवान्ह किया है कि संस्थान द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाकर स्वावलम्बी एवं आत्मनिर्भर बनकर देश व प्रदेश के विकास में सहयोग प्रदान करें।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *