गोण्डा। करनैलगंज शाहपुर धनावा के रहने वाले 20 वर्षीय मोहित राज ने मिथक तोड़कर यह साबित कर दिया है कि अगर आपके इरादे बुलंद हो तो कामयाबी जरूर मिलती है। एक भेटवार्ता में मोहित राज ने पत्रकारों को बताया कि मेहनत और हौसलों के बदौलत अपने हर सपने को साकार किया जा सकता है। बचपन से ही कुछ अलग करने का जज्बा रखने वाले मोहित राज थिएटर और शॉर्ट फिल्मों के बाद अब फिल्मी दुनिया में वर्तमान में बतौर सहायक निर्देशक अपना कदम जमा रहे हैं। जनपद गोण्डा के अन्तर्गत करनैलगंज तहसील के ग्राम शाहपुर धनावा के मूल निवासी मोहित राज ने नेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल शाहपुर से हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके पश्चात उन्होंने राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज करनैलगंज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। ग्रामीण परिवेश में पलने बढ़ने के बावजूद उनका फिल्मों के प्रति बचपन से ही काफी रुझान था। अपने लक्ष्य को पहचान बनाने के लिए वह लखनऊ के एक्टिंग स्कूल आप्युलेंट स्कूल ऑफ एक्टिंग एण्ड फाइन आर्टस में प्रवेश ले कर अभिनय के गुण सीखने लगे। यहीं से उन्हें थिएटर, शॉर्ट फिल्म, और एल्बम में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ। इसी इंस्टिट्यूट से शुभम सोमू श्रीवास्तव के निर्देशन में पहला प्ले बुद्धा द ग्रेट सोल में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का रोल किया जिसकी काफी सराहना हुई।
मोहित राज को बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है। पिछले वर्ष 24 मई को अवध कार्निवाल महोत्सव में आयोजित प्ले “दोस्ती दिल से” के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ थे। मोहित राज ने इसके बाद हमारा पुष्पक विमान, मिलिंद प्रश्न, बाप रे बाप, दोस्ती दिल से, विधाता, अभिशाप जैसे कई थिएटर प्ले किए।
मोहित राज ने बताया कि अगर आपके इरादे बुलंद हैं तो एक दिन सफलता आपको जरूर मिलेगी। मोहित राज ने अपने वर्तमान फिल्मों के बारे में बताया कि प्रदीप पांडेय, चिंटू और रानी चटर्जी की आने वाली फिल्म पांचाली में बतौर सहायक निर्देशक कार्य कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक देव पांडेय हैं जिन्होंने इससे पहले इच्छाधारी और नाग देव जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया जो सुपरहिट रही है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर जाने-माने फिल्म डायरेक्टर राजकुमार आर पांडेय हैं जिन्होंने कई हिंदी और कई भोजपुरी फिल्मों को डायरेक्ट किया है। मोहित राज की इस सफलता से क्षेत्रीय गाँव वासियों में ही नही जनपद के लोगों मे भी खुशी है कि मण्डल का नाम रोशन हो रहा है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






