बहराइच। थाना खैरीघाट के ग्राम पंचायत बावड़ी का मजरा ललितपुरवा मैं रविवार दोपहर 1रू30 बजे इसी गांव निवासी राजेश के घर से अज्ञात कारणों से लगी आग से सममारी की सात बकरी व 30000 नगदी, माघी की 6 बकरी व 30000 नगद, द्वारिका का 15000 रुपए नगद जल गया। गांव वालों ने इसकी सूचना दमकल को दी। जब तक दमकल पहुंचा तब तक राजेश, पतिराम, पंगुल, राजेंद्र, गिरधारी, सममारी, द्वारिका, घसीटे, सतनो, शुकवार, माने, धर्मराज, राधे श्याम, फेरू, पुजारी, कमलु, नंगू, बेचू, पलटू, कैलाश, उदय राज, छोटकॉउ, बद्री, कलाऊ सहित 28 लोगों के मकान जलकर राख हो गए। इस अग्निकांड में लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना पर पुलिस चौकी शिवपुर के दो आरक्षी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का अथक प्रयास किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






