बहराइच 25 मई। प्रदेश में आधार सीडिंग का शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने तथा आधार सीडिंग को जनसामान्य के लिए और सुलभ बनाये जाने हेतु राशन कार्ड में आधार प्रविष्टि/संशोधन हेतु आवेदन का लिंक एसएसडीजी/जनसुविधा केन्द्रों के लांगिन पर उपलब्ध करा दिया गया है। यह जानकारी जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार ने आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उत्तर प्रदेश के हवाले से दी है।
डीएसओ श्री कुमार ने जनपद के समस्त अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को जानकारी दी है कि ऐसे लाभार्थी जिनके राशन कार्ड, आधारकार्ड से सम्बद्ध नहीं हैं तत्काल अपने-अपने राशनकार्ड को आधार कार्ड से सम्बद्ध करा लंे, जिससे उन्हें ई-पोस मशीन के द्वारा खाद्यान्न प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्री कुमार ने बताया कि जनपद के ऐसे लाभार्थी जिनके राशन कार्ड अभी तक आधार कार्ड से सम्बद्ध नहीं है, वे लाभार्थी आधार कार्ड के सम्बद्धीकरण का कार्य स्वयं भी निकटवर्ती लोकवाणी व जनसुविधा केन्द्र पर जाकर करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा राशन कार्ड में आधार/प्रविष्टि/संशोधन हेतु आवेदन का लिंक एसएसडीजी/जनसुविधा केन्द्र के लाॅगिन पर उपलब्ध करा दिया गया है।
डीएसओ श्री कुमार ने बताया कि लोकवाणी/जनसुविधा केन्द्रों को लिंक की सुविधा उपलब्ध करायें जाने के कारण कोई भी लाभार्थी लोकवाणी/जनसुविधा केन्द्र पर जाकर अपने राशनकार्ड का सम्पूर्ण विवरण देख सकता है कि उसके राशन कार्ड के किस सदस्य का आधार नम्बर फीड है अथवा नहीं है। आधार नम्बर फीड न होने की दशा में लाभार्थी स्वयं ही अपने आधार कार्ड के अनुसार नाम एंव संख्या दर्ज करा सकेंगे। इसके अलावा यदि किसी लाभार्थी का नाम एवं आधार संख्या दर्ज नाम एवं संख्या से भिन्न है तो उसका संशोधन भी जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से कराया जा सकता है। श्री कुमार ने बताया कि इसके अलावा आधार कार्ड सम्बद्धीकरण का कार्य लाभार्थी अपने आधार कार्ड की छायाप्रति जिला पूर्ति कार्यालय बहराइच अथवा सम्बन्धित उचित दर विक्रेता के पास जमा कर भी करा सकते हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






