बहराइच के नानपारा रेंज और बहराइच रेंज में अवैध सेमल के पेड़ खूब जोरों से काटे जा रहे हैं जगह जगह सेमल का चट्टा लगा हुआ है जगह जगह पाड़ा हुए हैं वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे हुए बैठे रहते हैं जब उनको जब सूचना दी जाती है तब कहते हैं हमको जानकारी नहीं है वन विभाग के सत्यजीत सिंह से जब पूछा जाता है की सेमल के पेड़ अवैध तरीके से काटे जा रहे हैं तब वह कहते हैं कहां कहां कटान होता है इसकी सूचना हमको दीजिए जब सूचना दिया जाता है की कई ऐसे गांव हैं जहां पर जोरों से कटान जारी है पिपरी भगवानपुर धनावा देवदत्त पुर इटहा शंकरपुर बघौली कई ऐसे गांव हैं जहां पर जोरो से कटान जारी है 3 दिन बीत गए लेकिन कटान नहीं रुक रहा है कटान करने वाले ठेकेदारों से जब पूछा जाता है तब वह कहते हैं कि हम वन विभाग में पैसा देते हैं तब काटते हैं जब यह बात सामने आती है तब वन विभाग के अधिकारी सत्यजीत सिंह से पूछा जाता है तब वह कहते हैं हमको कोई जानकारी नहीं है यह बात कह कर बात को टाल दिया जाता है कहते हैं क्षेत्र में इतनी जोरों से कटान जारी है ऐसा लग रहा है की क्षेत्र में कहीं भी एक पेड़ नहीं रहेगा देखने में यह लग रहा है की जिले के अंदर जितने अधिकारी हैं सब की मिलीभगत से हरे भरे पेड़ सेमल के कांटे जा रहे है और वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे
बैठे रहते हैं ऐसा लग रहा है उनको कुछ पता ही नहीं है उनको कुछ मालूम ही नहीं है ऐसे गुमसुम बैठे रहते हैं
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






