बहराइच 18 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतगणना को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, सहायक रिटर्निंग आफिसर्स व अन्य अधिकारियों के साथ मतगणना स्थल कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों के अनुसार फुल-प्रूफ व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें।
मण्डी परिसर के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विधानसभावार मतगणना के लिए की जा रही बैरीकेटिंग, स्ट्रांगरूम से मतगणना पण्डाल तक ई.वी.एम. को सुरक्षित लाने, मतगणना पण्डालों इत्यादि का सघन निरीक्षण कर मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






