बहराइच 15 मई। उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड बहराइच द्वारा सीबीसी योजनान्तर्गत उद्योग/सेवा उद्योग हेतु वित्तीय वर्ष 1995-96 से 1999-2000 तक जनपद की कुल 130 इकाईयों का वित्त पोषण किया गया है। जिसके सापेक्ष जिले की 21 इकाईयों द्वारा पूर्ण भुगतान कर दिया गया है। जबकि 109 इकाईयों पर चक्रवृद्धि ब्याज सहित कुल रू. 2 करोड़ 7 लाख 49 हजार का बकाया ऋण अवशेष है। अवशेष इकाईयों से बकाया ऋण जमा कराये जाने हेतु व्यक्तिगत सम्पर्क करने तथा नोटिस जारी करने के बावजूद सम्बन्धित द्वारा कोई भुगतान नहीं किया जा रहा है। इकाईयों से व्यक्तिगत सम्पर्क करने पर कुछ उद्यमियों द्वारा यह कहा गया कि उनका ऋण सरकार द्वारा माफ कर दिया गया है। जबकि कोई भी उद्योग सम्बन्धी ऋण शासन द्वारा माफ नही किया गया है।
यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रबन्धक/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एस. श्रीवास्तव ने सभी डिफाल्ट वित्त पोषित इकाईयों को सुझाव दिया है कि किसी भी कार्यदिवस में जिला उद्योग केन्द्र परिसर स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, बहराइच के कार्यालय सेे सम्पर्क कर एक सप्ताह के अन्दर बकाया ऋण की अदायगी सुनिश्चित करें, अन्यथा की स्थिति में आर.सी. जारी कर भू-राजस्व की भांति बकाया ऋण वसूली की कार्यवाही की जायेगी, जिसके लिए सम्बन्धित से बकाया धनराशि के अलावा 10 प्रतिशत संग्रह शुल्क भी प्राप्त किया जायेगा।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने सभी वित्त पोषित इकाईयों से यह भी अपेक्षा की है कि यदि किसी इकाई के सम्बन्ध में माननीय न्यायालय के स्तर से कोई स्थगन आदेश जारी गया हो तो, सम्बन्धित उद्यमी न्यायालय द्वारा जारी आदेश की प्रमाणित प्रति एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। अन्यथा सम्बन्धित बकायेदार स्वयं व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






