विशाखापत्तनम में कल दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबला गया. जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने अंतिम ओवर में रोमांचक तरीके से 2 विकेट से जीत लिया है।
इस जीत के साथ दिल्ली की टीम क्वालीफायर-2 में पहुँच गई है. दिल्ली के लिए इस जीत के हीरो रहे ऋषभ पंत. जिनकी तूफानी पारी के दमपर दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की और उन्होंने दिल्ली को क्वालीफायर 2 में पहुंचाया
इस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए. जिसमे उनकी तरफ से ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने सर्वाधिक 36 रन बनाए. जबकि मनीष पांडे ने भी 30 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. इस तरह दिल्ली को जीतने के लिए 163 रनों का लक्ष्य मिला।
जिसके जवाब में दिल्ली ने इस लक्ष्य को 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस मैच में दिल्ली की तरफ से ओपनर पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदों पर सर्वाधिक 56 रन बनाए. जिसमे पृथ्वी ने 6 चौके जबकि 2 छक्के लगाये।
इस मुकाबले में पृथ्वी शॉ के अलावा ऋषभ पंत ने भी 21 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और दिल्ली की जीत में अपनी अहम भूमिका निभाई. पंत ने इस पारी में 2 चौके जबकि 5 छक्के लगाये।
इस तरह दिल्ली ने हैदराबाद को हराकर पहली बार क्वालीफायर में अपनी जगह बनाई।
इसे मिला मैन ऑफ द मैच
इस मैच में 21 गेंदों पर 49 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए दिल्ली के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ऑरेंज कैप
धवन ने 17 रन बनाकर इस सीजन में अपने 500 रन पूरे कर चुके हैं. वो 503 रनों के साथ चौथे स्थान पर बरकरार हैं. जबकि श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत भी इस सीजन में 450 रन बना चुके हैं।
पर्पल कैप
खलील ने इस मैच में 2 अहम विकेट चटकाए. जिससे वो पर्पल कैप में 19 विकेट के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं. जबकि राशिद खान के नाम भी इस सीजन में 17 विकेट दर्ज हो चुके हैं. वो इस लिस्ट में 7वें स्थान पर बरकारार हैं.
प्लेऑफ समीकरण
इस हार के साथ हैदराबाद इस सीजन से बाहर हो गई है. जबकि दिल्ली पहली बार आईपीएल के क्वालीफायर में पहुंची है. अब दिल्ली का सामना क्वालीफायर 2 में चेन्नई से होगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






