महृराजगंज। मंडल बस्ती मे राजकीय पॉलिटेक्निक मैदान मे पूर्वांचल की 19 सीटों पर होने वाला लोकसभा चुनाव प्रसार जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सपा-बसपा सरकार के समय गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी और आजमगढ़ मंडल में ध्वस्त कानून-व्यवस्था के साथ दयनीय स्वास्थ्य सेवा की याद दिलाई। कहा कि इनके कार्यकाल के मुकाबले भाजपा के समय में कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं के साथ अन्य विकास को देखें। अंतर साफ दिखेगा। उन्होंने गोरखपुर और काशी में सीरियल बम ब्लास्ट का जिक्र किया। यह भी बताना नहीं भूले कि सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपियों को सपा सरकार ने क्लीन चिट देने की कोशिश की थी। कहा कि सपा-बसपा का बेमेल गठबंधन स्वार्थ की राजनीति का उदाहरण है। इनके जाल में फंसने की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री ने पूर्वांचलवासियों की सबसे बड़ी समस्या इंसेफेलाइटिस का जिक्र भी किया। कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) का निशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। पूर्वांचल चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा का बड़ा केंद्र होगा। उन्होंने पूर्वांचल वासियों को भरोसा दिया कि इंसेफेलाइटिस के खात्मे का काम चल रहा है। इससे खौफ खाने की जरूरत नहीं है। गोरखपुर में एम्स की ओपीडी शुरू हो गई है। जल्द ही इमरजेंसी सेवाएं भी शुरू होंगी। गोरखपुर, बस्ती, वाराणसी और आजमगढ़ मंडल के ज्यादातर जिले इस बीमारी की चपेट में हैं। इन जिलों की बड़ी आबादी में अच्छी चिकित्सा सुविधा की जरूरत महसूस होती है।
प्रधानमंत्री ने मंच से योगी सरकार की तारीफ भी की और कहा कि राज्य सरकार के प्रयास से ही क्षेत्र में चीनी मिल शुरू हुई है। इसका बड़ा लाभ किसानों को मिलेगा। प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी बढ़ेगा। उपलब्धियां गिनाने के साथ ही प्रधानमंत्री ने जनता से आशीर्वाद भी मांगा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






