नेपालगंजरोड रुपैडिहा बहराइच भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र मे शाम 6 बजे इन्डो नेपाल सीमा सील होने पर कस्बे से नेपाल जाने वाले लोगो की भारी भीड लग गयी। पूर्व निर्धारित व घोषित कार्यक्रम के अनुसार 6 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव को लेकर 4 मई की शाम 6 बजे से 6 मई शाम 6 बजे तक सीमा सील होने की सूचना दे दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक रूपईडीहा मधुप नाथ मिश्र ने कहा कि समाचार पत्रो सहित लगभग सभी संचार माध्यमो द्वारा आम जन मानस को इससे अवगत भी करा दिया गया था। पड़ोसी नेपाली जिला बांके के जिलाधिकारी द्धारा भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसका प्रचार प्रसार भी करा दिया गया था। इसके बावजूद लोगो ने इसका पालन नही किया। निर्धारित समय के उनुसार एसएसबी व पुलिस ने बैरियर बन्द कर दिया। फलस्वरूप बाडॅर पर भारी संख्या मे वाहनो व नेपाल जाने व आने वालो की भीड शाम 7, 30 तक भारी मात्रा में लगी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






