बहराइच 03 मई। रूल ऑफ लॉ सोसाइटी द्वारा आयोजित मतदान जागरूकता गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी सदर बहराइच कीर्ति प्रकाश भारती ने कहा कि लोकतंत्र को समृद्धशाली एवं शशक्त बनाने के लिए शतप्रतिशत मतदान हमारे नागरिकों का नैतिक दायित्व है। लोकतंत्र सभी पुष्पित पल्लवित होता है। जबकी अत्यधिक मतदाता अपने सामन्य दायुक्तों का निर्वहन करने के लिए मतदान करने आवश्यक जाएं। बहराइच नगर के मध्यम स्थित मांटेसरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में जिले भर से आए अधिवक्ता, पत्रकार, शिक्षक, व्यवसायी व अभिभावकगण भारी संख्या में उपस्थित थे, को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदान प्रक्रिया को सरल बनाया जा रहा है, साथ ही मतदाताओं के घर तक मतदाता पर्ची भी बीएलओ के माध्यम से घर-घर तक पंहुचाया जा रहा है। उपस्थित जनों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि, हम अपने नागरिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने आस पड़ोस के मतदाताओं को प्रोत्साहित कर मतदान स्थल तक ले जाएं।
कार्यक्रम आयोजक रूल ऑफ लॉ सोसायटी संयोजक के संजीव श्रीवास्तव अधिवक्ता ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान से जन जन को जोड़कर के मतदान प्रतिषत को बढ़ाया जा सकता है। उपस्थित जनों का आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने आस पास गली मोहल्ले में जनजागरूकता अभियान चला कर अत्यधिक लोगों को मतदान के लिए प्रोत्साहित करें क्षेत्राधिकारी नगर टी.एन. दुबे (विशिष्ट अतिथि) ने कहा कि पुलिस प्रशाशन भयमुक्त व निर्बाध ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध व प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि भयमुक्त वातारण में निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य व वरिष्ठ पत्रकार सतीश श्रीवास्तव ने कहा कि रास्ट्र की मजबूती के लिए मजबूत सरकार का होना आवश्यक है और इसके लिए जरूरी है की हम बेहतर उम्मीदवार का चयन करें, कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेहरू युग केंद्र के इन्द्रसेन चैधरी ने मतदान की महत्ता परिभाषित करते हुए कहा कि को मतदान लोकतंत्र का महान पर्व है, आवश्यक है कि हम जन जन को आगाह करें कि वह मतदान करें, संतोष निषाद ने लोकगायकी व वासुरी वादन के माध्यम से राष्ट्रीय भावना को ओत-प्रेत करते हुए लोगों से मतदान की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महामना मालवीय मिशन के वरिष्ठ पदाधिकारी अर्जुन कुमार दिलीप जी ने कहा कि राष्ट्रवाद के परचम को विश्व स्तर पर फेरने के लिए यर आवश्यक है कि हम शतप्रतिशत मतदान में अपना योगदान करें कार्यक्रम को महामना मालवीय मिशन जिला महामंत्री आलोक शुक्ल, मुकुट विहारी तिवारी जी, राजेश मिश्रा, सुमन तिवारी, स्वेता त्रिपाठी, समाजसेवी मुकेश जैन व प्रदीप यादव आदि लोगों ने संबोधित किया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






