बरेली। कोहाड़ापीर में जीआरएम स्कूल के पास बुधवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से ठेकेदार की मौत हो गई जबकि साथ काम कर रहे 4 मजदूर झुलस गए। सभी लोग इमारत के बाहरी हिस्से में टाइल्स लगा रहे थे और करीब 30 फीट ऊंचाई पर पाड़ बांध रहे थे। तभी लोहे की पाइप हाईटेंशन तार से छू गई और पाड़ में करेंट उतर आया। हादसे के बाद आननफानन सभी को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया जहां ठेकेदार की हालत नाजुक देखकर उसे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ सिटी वन, इंस्पेक्टर प्रेमनगर मौके पर पहुंचे और घटना के बारे में पूछताछ की। चार्टर अकाउंटेंट अंबर जमाल का राजेंद्रनगर में आफिस है। जीआरएम के पास उनका आवास है जिसका मरम्मत का काम चल रहा है। बुधवार को भवन के बाहरी हिस्से की दीवार पर टाइल्स लगाने का काम चल रहा था। हजियापुर के रहने वाले ठेकेदार तहजीब के साथ पदारथपुर निवासी अमित, अहमदाबाद का पप्पू, सूरज और बिलवा का धर्मेंद्र काम कर रहे थे। इमारत के ऊपरी हिस्से में टाइल्स लगाने के लिए लोहे की पाइप के सहारे पाड़ बांध रहे थे। इसी बीच अचानक लोहे की पाइप हिल गई और इससे पहले कि मजदूर संभल पाते, वहां से गुजर रही हाईटेंशन तार से छू गई। लोहे की पाइपों में करेंट उतर आया और ठेकेदार-मजदूर करेंट की चपेट में आ गए। पाड़ असंतुलित हो गया और सभी नीचे गिए गए। घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग जुट गए और आननफानन सभी को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां तहजीब की हालत बेहद गंभीर देखकर डाक्टर ने दूसरे अस्पताल ले जाने को कहा। मजदूर अमित, पप्पू, धर्मेंद्र और सूरज को वहां भर्ती किया गया और उनका इलाज शुरू हुआ। इसी बीच सूचना मिलने पर सीओ सिटी वन कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर बलबीर पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। उधर, निजी अस्पताल में भर्ती ठेकेदार तहजीब की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






