बहराइच 01 मई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 की मतदान प्रक्रिया को सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराने के लिए 56-बहराइच (अ.जा.) तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में जनपद में अवस्थित सभी सातों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा (अ.जा.), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर तथा 288 कैसरगंज के लिए इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सेटिंग का कार्य भेल के इंजीनियरों की देख-रेख में कृषि उत्पादन मण्डी समिति सलारपुर संचालित किया जा रहा है, जो कि लगभग अन्तिम चरण में है।
यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार गल्ला मण्डी परिसर में संचालित सेटिंग कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में लगभग 60 से 65 कर्मचारियों को लगाया गया है। ईवीएम सेटिंग कार्य के दौरान बीपीसीयू तथा वीवी पेट को कनेक्ट करने के साथ-साथ बैलेट सेटिंग का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होने बताया कि गल्ला मण्डी परिसर में ही विधानसभा वार अलग-अलग स्ट्रांग रूम भी बनाये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






