ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल 2019 को छोड़ कर अपने स्वदेश वापस लौट गए आईपीएल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज सनराइजर्स हैदराबाद की रीड का हड्डी बने हुए थे। हैदराबाद के लगभग सभी मैचों में वॉर्नर की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली।
वॉर्नर ने अपनी एक और धमाकेदार पारी से सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ के करीब पहुंचाकर अपने आईपीएल 2019 का अच्छा अंत करने के बाद कहा कि यह टी-20 टूर्नामेंट विश्व कप के लिए मजबूत आधार है। वॉर्नर ने सोमवार को इस सत्र का अपना आखिरी मैच खेला। इसके बाद वह विश्व कप की तैयारियों के लिए स्वदेश लौट जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने 56 गेंदों पर 81 रन बनाए और इस तरह से आईपीएल 2019 में कुल 692 रन बनाए जो कि अभी तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक है। उनकी इस पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हराया।
जाते- जाते सनराइजर्स हैदराबाद को प्ले ऑफ के नजदीक पहुंचा कर और भारतीयों का दिल जीतकर डेविड वॉर्नर अपने देश वापस चले गए, बेशक हैदराबाद को इनकी कमी खलेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






