आईपीएल 2019 सीजन-12 का 47 वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के मध्य खेला गया। जहां मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 34 रन से मात दी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खतरनाक ऑलराउंडर बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने 40 गेंदों में 80* रन की तूफानी पारी खेली, तो दूसरी ओर मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने भी 34 गेंदों में 91 रन की विस्फोटक पारी खेली।
कोलकाता नाइट राइडर्स के खतरनाक ऑलराउंडर बल्लेबाज आंद्रे रसेल और मुंबई इंडियंस के तूफानी ऑलराउंडर बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने IPL में लगभग एक समान मुकाबले खेले है, तो आइए देखते है इन दोनों में सबसे विस्फोटक ऑलराउंडर बल्लेबाज कौन है।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या ने IPL में अब तक 62 मुकाबले खेले है और इन 62 मुकाबलों कि 58 पारियों में 18.21 की औसत रन गति से 1021 रन बना चुके है।
हार्दिक पांड्या अब तक खेले गए 62 मुकाबलों में 3 अर्धशतक के साथ 66 छक्के और 69 चौके जड़े है और हार्दिक पांड्या का आईपीएल में बेस्ट स्कोर कोलकाता टीम के खिलाफ मौजूदा IPL 2019 में 91 रन का रहा है।
हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी में भी 62 मुकाबलों में 38 विकेट लिए है।
आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल ने IPL में जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए कुल 62 मुकाबले खेले है और इन 62 मुकाबलों की 50 पारियों में 34.40 की औसत रन गति से 1376 रन बना चुके है। आंद्रे रसेल ने इन 62 मुकाबलों में 8 अर्धशतक के साथ 118 छक्के और 94 चौके भी लगाए है।
आंद्रे रसेल का IPL में बेस्ट स्कोर 88 रन का आ रहा है और गेंदबाजी में भी आंद्रे रसेल ने इन 62 मुकाबलों में 54 विकेट लिए है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






