बहराइच। कैसरगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम कुड़ौनी में लगी ज़बरदस्त आग से लगभग 20 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख हो गई। जानकारी के अनुसार कैसरगंज के कुड़ौनी गांव का जहां अज्ञात वजह से लगी आग में बीस बीघा से अधिक गेंहू की फसल जलने से गरीब किसानों में रोष का माहौल है। पीड़ित परिवार मुबस्सीर पुत्र सुलेमान के घर वालों से नुकसान के बारे में पूंछने पर वो ज़ोर ज़ोर रोने लगे उनका कहना है एक मात्र सहारा यही खेती थी। ग्रामवासियों द्वारा सूचना पाकर कोतवाल कैसरगंज संतोष कुमार सिंह ने पूरे दलबल के साथ पहुच कर ग्राम प्रधान कुड़ौनी मो0 शरीफ साकिब भोले कुद्दुस राजू रजी मो0 फ़राज़ समेत समस्त ग्राम वासियों तथा दमकल कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण अभी पता नही चल पाया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






