Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Sunday, February 16, 2025 3:26:49 AM

वीडियो देखें

अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर

अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध दर्ज होगी एफआईआर

बहराइच 27 अपै्रल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए किसान पी.जी. कालेज में आयोजित मतदान कार्मिकों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की प्रथम पाली में 02 पीठासीन अधिकारी, 05 मतदान अधिकारी द्वितीय व 05 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 01-01 पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम व द्वितीय तथा 10 मतदान अधिकारी तृतीय अनुपस्थित पाये गये।

प्रथम पाली में इलाहाबाद यूपी ग्रामीण बैंक के सहा. प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार टण्डन (पीठासीन अधिकारी) ब्लाक फखरपुर अन्तर्गत प्रा.वि. जैतापुर यादवपुर की सहायक अध्यापिका नीलम मिश्रा व उ.प्रा.वि. मलूकपुर की सहा.अ. सुशीला यादव, तेजवापुर अन्तर्गत प्रा.वि. आदिलपुर की सहा.अ. वसीम बेगम, कैसरगंज अन्तर्गत प्रा.पा. बढ़ईपुर की शिक्षा मित्र सीमा देवी सिंह व चित्तौरा अन्तर्गत प्रा.वि. भौखारा की शिक्षा मित्र नीलम सिंह (सभी मतदान अधिकारी द्वितीय) रा.बा.ई.का. हुजूरपुर के चैकीदार पंचम लाल, सफाई कर्मी नागेन्द्र कुमार सिंह, भारतीय स्टेट बैंक नानपारा के सहायक अविनाश कुमार यादव, सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया के सफाई कर्मी राजेश कुमार व महसी के सफाई कर्मी अनवार अहमद (सभी मतदान अधिकारी तृतीय) अनुपस्थित रहे। सहायक अध्यापिका नीलम मिश्रा व वसीम बेगम काफी समय से अनुपस्थित चल रहीं हैं। उनके विरूद्ध सेवा समाप्ति के लिए विभागीय कार्यवाही प्रगति पर है।

द्वितीय पाली में लो.नि.वि. नि.ख.-2 के अवर अभि. रामहेत कनौजिया पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम ग्राम विकास अधिकारी पयागपुर आशुतोष मिश्रा, मतदान अधिकारी द्वितीय सहा.अ.पू.मा.वि. सलारपुर रूबीना बेगम, मतदान अधिकारी तृतीय सुभद्रा देवी एएनएम सीएचसी मोतीपुर, अमरीश, मण्डी सहायक, कृषि उत्पादन मण्डी समिति बहराइच, ननकुन्नी श्रीवास्तव सफाई कर्मी तेजवापुर, टहलू राम सफाई कर्मी मण्डी समिति बहराइच, रहमत अली बेलदार, लो.नि.वि. प्रा.ख., कैलाश नाथ मेट नलकूप खण्ड बहराइच, अजीत कुमार सफाई कर्मी महसी, संजय कुमार सफाई कर्मी फखरपुर, पति राम चैकीदार सरयू नहर खण्ड-7 बहराइच व तिलक राम आपरेटर नलकूप खण्ड बहराइच अनुपस्थित पाये गये।

यह जानकारी देते हुए प्रभारी मतदान कार्मिक्/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहे सभी मतदान कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की सुसंगत धाराओं में कठोर कार्यवाही के साथ-साथ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी जा रही है। इसके अलावा सभी सम्बन्धित कार्मिकों का वेतन रोके जाने के साथ-साथ विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *