बहराइच 23 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा कस्बे के श्रीराम जानकी इण्टर कालेज परिसर में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम स्थल पहुॅचने पर कालेज के प्रधानाचार्य डा. हरीश चन्द्र ने जिला निर्वाचन अधिकारी व प्रेक्षक का स्वागत किया। इस अवसर पर श्रीराम जानकी विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत, आचार्य रमेश चन्द्र गल्र्स इण्टर कालेज तथा सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘‘मतदाताओं की लाईन न टूटे, एक भी वोटर न छूटे’’ गीत व नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। आचार्य रमेश चन्द्र गल्र्स इण्टर कालेज की छात्रा फूलजहाॅ ने लोकतन्त्र, मतदान व मतदाता के महत्व पर अंग्रेज़ी भाष में अपने विचार व्यक्त कर सभी उपस्थित को प्रभावित किया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार ने कहा कि स्वीप अन्तर्गत जिला प्रशासन द्वारा किये जाने वाले प्रयासों का जितना भी सराहा जाय कम है। श्री कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में स्वीप अभियान से जुड़े सभी लोगों की मेहनत का फल पूरी तरह से मतदाताओं पर निर्भर है। श्री कुमार ने कार्यक्रम के माध्यम से आमजन से अपील की कि 06 मई 2019 को सभी लोग अपना मतदान अवश्य करें ताकि जिला प्रशासन की मेहनत सार्थक हो सके।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि कृषि उत्पादन सहित अन्य क्षेत्रों में शीर्ष मुकाम हासिल करने वाला जनपद लोकतन्त्र की परीक्षा में द्वितीय श्रेणी पर रहे यह किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। इसीलिए जिला प्रशासन द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के मतदान में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की मुहिम में जनपदवासियों की ओर से मिल रहे सहयोग व समर्थन से यह बात स्पष्ट है कि आगामी मतदान में हम नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के तहत संचालित कार्यक्रमों के तहत जिला प्रशासन की ओर से अभिनव प्रयोग कर विशेष रूप से महिलाओं और छात्र-छात्राओं को जागरूक करने पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है ताकि मतदान में आधी आबादी की सशक्त उपस्थिति दर्ज करायी जा सके। श्री कुमार ने कहा कि रसोई गैस के माध्यम से संचालित जागरूकता अभियान से जिला प्रशासन को काफी उम्मीदे हैं। इसके अलावा महत्वपूर्ण स्थानों पर सेल्फी प्वाईन्ट की स्थापना के साथ-साथ सभी शिक्षण संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम, ई-रिक्शा जागरूकता रैली के साथ-साथ खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर लोगों को मतदान का सन्देश दिया जा रहा है। श्री कुमार ने लोगों से अपील की आगामी 06 मई 2019 को सभी जनपदवासी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, ने भी लोगों से शत-प्रतिशत मतदान की अपील की।
कार्यक्रम का संचालन राहत जनता इण्टर कालेज नानपारा के प्रधानाचार्य डा. दीनबन्धु शुक्ला ने किया। जबकि उप जिलाधिकारी नानपारा डा. संतोष उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविन्द्र कुमार सिंह, सहायक कमाडेण्ट एसएसबी शैलेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी नवाबगंज वीरेन्द्र यादव व अन्य सम्बन्धित अधिकारी, शिक्षक, शिक्षिकाएं व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, आमजन मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






