बहराइच 23 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत भारत-नेपाल सीमा स्थित रूपईडीहा कस्बे के श्रीराम जानकी इण्टर कालेज परिसर में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार, सामान्य प्रेक्षक मिथलेश कुमार, प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रविन्द्र कुमार सिंह, सहायक कमाडेण्ट एसएसबी शैलेश कुमार ने नव मतदाताओं को फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तथा मतदाताओं के भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी की गयी जानकारी एवं सहायता पुस्तिका का वितरण किया। इसके पश्चात यहाॅ पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार का वितरण भी किया गया।
नव मतदाताओं को वितरित किये गये ईपिक
